Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के जंगलों में लगी आगे ने मचाई भारी तबाही, जानें- अबतक कितना नुकसान हुआ?
Forest Fire: उत्तराखंड के जगंलो में लगी आग ने अब विकराल रूप ले लिया है. अब ये आग इंसानों के साथ ही वन्यजीवों के लिए भी आफत बन गई है.
![Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के जंगलों में लगी आगे ने मचाई भारी तबाही, जानें- अबतक कितना नुकसान हुआ? Uttarakhand Forest Fire Forests of more than 150 hectares burnt down due to fire ANN Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के जंगलों में लगी आगे ने मचाई भारी तबाही, जानें- अबतक कितना नुकसान हुआ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/26/949a024f21ddfe095ddf5f42e4d5892e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Forest Fire: बागेश्वर जिले के तीनों ब्लाकों समेत हिमालयी क्षेत्रों से सटे जगंल बीते दिनों से आग से धधक रहे हैं. जिससे वन संपदा के साथ ही जंगल में मवेशियों के लिए उपयुक्त चारा भी नष्ट हो रहा है. जंगल में कई औषधियुक्त पौधे भी पाए जाते हैं, ये सब भी आग में जलकर नष्ट हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार अभी तक करीब 150 हैक्टेयर जंगल आग की चपेट मे आ चुका है.
ईनाम की घोषणा के बाद भी नहीं रूकी आग
बागेश्वर जिले के जंगल इन दिनों की आग की चपेट में हैं. जिले में अभी तक आग लगने की 100 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं. जंगलों में लगी आग इंसानों के साथ ही वन्यजीवों के लिए भी सबसे बड़ी आफत बन गई है. हांलाकि वनों को बचाने के लिए पहले वन विभाग सरपंचों से लेकर ग्राम प्रधानों के साथ कई बार बैठक कर चुका है. यहां तक की वनों में आग लगाने वालों नाम बताओ ईनाम पाओ तक की भी घोषणा हो चुकी है.बावजूद इसके जंगलों का धधकना कम नहीं हो रहा है.
आग लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
इस आग से बैजनाथ, धरमघर और बागेश्वर रेंज से सटे कई जंगल सुलग रहे हैं. गांव से लेकर शहर तक धुएं की आगोश में आ गए हैं. बेकाबू आग से कई जगहों पर प्लांटेशन को भी नुकसान हुआ है. हजारों पौधे जलकर खाक हो गए हैं. इधर, प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि आग लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. वन विभाग की टीम मुस्तैद है.
Varanasi News: वाराणसी में 'नमो घाट' तैयार, PM मोदी जल्द कर सकते हैं उद्घाटन, जानें- क्या है खास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)