Uttarakhand News: वन दरोगा की पिटाई करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार, मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था वायरल
Uttarakhand News: उत्तराखंड में फॉरेस्ट कर्मचारी के मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. वहीं सभी बदमाशों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड का एक वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रहा है. जिसमें फॉरेस्ट के कुछ कर्मचारी को कुछ शराबी युवक नशे की हालत में पीटते हुए दिखाई दे रहे है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए बदमाशों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री सीएम धामी ने भी इसका संज्ञान लिया था. इन आरोपी युवकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. इन युवको के खिलाफ रामनगर फॉरेस्ट डिवीजन के द्वारा रामनगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई.
बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रदेश भर में हंगामा हुआ था. दरअसल रामनगर वन विभाग के अंतर्गत क्यारी गांव में खिचड़ी नदी के अंदर कुछ युवक शराब पी रहे थे और नदी में नहा रहे थे. जबकि पूरे प्रदेश भर में भारी बारिश को देखते हुए नदियों और नालों के पास जाने के लिए साफ तौर पर इनकार किया है. क्योंकि मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है.शराब पी रहे युवकों को जब फॉरेस्ट कर्मचारी ने मना किया तो बदमाशों ने कर्मचारी के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
बदमाशों को पुलिस ने टेढ़ा रोड पर बने फॉरेस्ट बैरियर पर पकड़ा गया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. वहीं दरोगा और बीट वाचर के साथ मारपीट के मामले में इन लोगों के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.वहीं बता दे कि घटना एक से दो दिन पुरानी है. इस घटना का वीडियो अब सामने आया है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से कुछ शराबी युवक फॉरेस्ट कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर संज्ञान सीएम कार्यालय ने भी लिया है.
ये भी पढ़ें: UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड