उत्तराखंड: पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै और उनकी पत्नी के साथ हुई अभद्रता, डॉक्टर पर लगाए आरोप
टिहरी जिला अस्पताल बौराड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै और उनकी पत्नी के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. पूर्व मंत्री ने डॉक्टर पर नशे में होने का आरोप लगाया है.
![उत्तराखंड: पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै और उनकी पत्नी के साथ हुई अभद्रता, डॉक्टर पर लगाए आरोप Uttarakhand Former cabinet minister and his wife accuse doctor of rudeness ann उत्तराखंड: पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै और उनकी पत्नी के साथ हुई अभद्रता, डॉक्टर पर लगाए आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/08193906/dinesh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिला अस्पताल बौराड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै और उनकी पत्नी ने जौलीग्रांट के डॉक्टर पर शराब के नशे में अभद्रता और धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री की पत्नी सीमा धनै कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी पहुंची थी जहां वैक्सीनेशन के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर को बुलाया गया.
समर्थकों ने किया हंगामा डॉक्टर ने उन्हें बिना देखे ही आईसीयू में भर्ती और जौलीग्रांट रेफर करने की बात कही जिसके बाद दिनेश धनै ने जब बीमारी के बारे में पूछा गया तो उनके साथ डॉक्टर ने अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की की. इसके बाद धनै के समर्थकों ने अस्पताल में हंगामा काटा और डॉक्टर पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया. मौके पर पहुंची सीएमओ ने लोगों को शांत कराया और कमेटी गठित कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें:
प्रियंका गांधी का बड़ा हमला, कहा- कोविड पॉजिटिव के संपर्क में आने पर भी रैली में जा रहे हैं सीएम योगी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)