Uttarakhand News: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने गुरुवार को देहरादून (Dehradun) स्थित गांधी पार्क मौन व्रत रखकर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने किसानों को गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग सरकार से की. साथ किसानों को गन्ने को लेकर हो रही परेशानी का समाधान करने की मांग की. इस धरना प्रदर्शन के दौरान उनके साथ किसानों के साथ सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें. 


गांधी पार्क में दिया धरना 
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक घंटे का सांकेतिक मौन उपवास रखा. इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेसी उनके साथ मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि लंबे समय से गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर बकाया है. आर्थिक की से जूझ रहे हैं उनका गन्ना मिलों पर काफी बकाया है. हरीश रावत लगातार कई मामलों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन पहले भी कर चुके हैं.


गन्ने का मूल्य में बढ़ोत्तरी की मांग 
हरीश रावत ने गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी किए जाने की भी सरकार से अपील की है. आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिछले महीने इस विषय को लेकर आंदोलन करने वाले थे, लेकिन सड़क दुर्घटना में वे घायल हो गए थे. हरीश रावत कई मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ धरना कर चुके हैं अब उन्होंने किसानों के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है.एक दिन के धरने में उन्होंने राज्य सरकार से किसानों को हो रही परेशानियों को दूर करने की मांग की है. 


एक तक किया मौन धरना 
हरीश रावत की तबीयत फिलहाल ठीक नहीं है एक सड़क दुर्घटना में हरीश रावत घायल होने के बाद से बीमार चल रहे हैं लेकिन किसानों के साथ हो रहे अन्याय के लिए हरीश रावत ने राज्य सरकार के खिलाफ आज धरना देने का फैसला लिया और लगभग 1 घंटे तक मौन रहकर गांधी पार्क में बैठे रहे.


ये भी पढ़ें: UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश हुए कानपुर पुलिस कमिश्नर, कार चोरी से जुड़ा है मामला