Lok Sabha Election2024: लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी मे लग चुकी हैं. वहीं कई पार्टियों ने तो अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी हैं. वहीं कुछ नेताओं का दल बदल का भी सिलसिला जारी हैं. उत्तराखंड कांग्रेस में अभी लोकसभा चुनाव की सीटों पर नाम तक फाइनल वहीं हुए हैं, कि उससे पहले ही नेताओं के इस्तीफे और त्यागपत्र का दौर शुरु हो गया हैं. इससे पहले भी कई नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
शुक्रवार को महाशिवरात्री पर गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद खंडूरी के बेटे और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के भाई मनीष खंडूरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर दी हैं. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले मनीष खंडूरी के इस्तीफे से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा हैं.
'क्या कहा मनीष खंडूड़ी ने'
मनीष खंडूरी ने शुक्रवार को महाशिवरात्री के दिन कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल अपना इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिआ अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर दी हैं. उन्होंने कहा, 'मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं मेरा यह निर्णय बिना किसी व्यक्तिगत हित अथवा अपेक्षा में लिया गया है"
कौन है मनीष खंडूड़ी
मनीष खंडूरी का जन्म 16 अक्टूबर 1968 को गढ़वाल में हुआ था. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चन्द्र खंडूरी के बेटे हैं. मनीष खंडूरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. 2019 में उन्होंने अपने पिता के खिलाफ जाकर मनीष खंडूरी ने कांग्रेस से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. वहीं उनको हार का सामना करना पड़ा था. इनते पिता और भाजपा नेता मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी पांच बार सांसद बने और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Kedarnath Yatra 2024: महाशिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का एलान, जानें- कब होंगे बाबा के दर्शन