Assembly Election 2024: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार 20 नवंबर को मतदान संपन्न हो गए. वोटिंग पूरी होने के बाद अब हर किसी को नतीजों का इंतजार है, लेकिन नतीजों अपनी-अपनी जीत के दावे भी खूब किये जा रहे हैं. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने महाराष्ट्र-झारखंड और उत्तराखंड- उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम को लेकर बड़ा दावा किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि, महाराष्ट्र और झारखंड में हमारा गठबंधन जीत रहा है. बहुत अच्छे बहुमत के साथ गठबंधन सरकार बनाएगा. लोग परिवर्तन चाहते हैं, लोग चाहते हैं गठबंधन के एक विकल्प के रूप में तैयार हो और उसके लिए वोट कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड उपचुनाव को लेकर कहा कि, यहां सत्तारूढ़ को दल चेतावनी देने के लिए, फटकार लगाने के लिए जनता वोट कर रही है. लोग महंगाई, कुशासन, भ्रष्टाचार से तंग हैं. कहा कि, बहुत अच्छी जीत होगी और ये नतीजे भारत और लोकतंत्र के हित में होंगे.
आपको बता दें कि, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की नौ और उत्तराखंड की एक सीट केदारनाथ पर उपचुनाव के लिए 20 नवबंर को वोट डाले गए थे. केदारनाथ सीट से बीजेपी ने आशा नौटियाल को चुनाव मैदान में उतारा था. जबकि कांग्रेस ने इस सीट के लिए मनोज रावत पर भरोसा जताया था.
23 नवंबर को होगी मतगणना
रुद्रप्रयाग की केदारनाथ सीट पर उपचुनाव के लिए शाम छह बजे तक 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ. इस सीट पर भाजपा विधायक शैलारानी रावत के निधन के कारण उपचुनाव हुआ. केदारनाथ सीट पर वोटों की काउंटिंग 23 नवंबर को होगी. केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए छह प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है.
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान समय में 90 हजार 875 वोटर्स हैं. उपचुनाव में 53 हजार 526 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 28 हजार 329 महिला और 25 हजार 197 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया.
ये भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेसवे पर वोल्वो बस और ट्रक के बीच टक्कर, दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत