Harish Rawat News: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने उत्तराखंड बीजेपी में कुछ बड़ा होने का संकेत दिया है. हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कुछ पत्रकारों का हवाला देते हुए दावा किया है कि उत्तराखंड बीजेपी के अंदर कुछ न कुछ गड़बड़ चल रही है. उनकी इस पोस्ट के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने लिखा- 'बहुत दिनों बाद दिल्ली आया तो सेंट्रल हॉल में अपने पुराने दोस्तों को खोजने चला गया, पत्रकार भी मिल जाते हैं और राजनीतिक कलाकार भी मिल जाते हैं, तो काफी और टोस्ट का आनंद लेते मुझे बड़ी चौंकाने वाली बात सुनाई दी. बोले भई तुम्हारे सांसदगण तो यहां बड़ा दबाव डाल रहे हैं और यह एक खग्गाड़ पुराने भाजपाई से सुनकर के मैं बड़ा चौंका. खैर आगे मैंने और कुरेदने की कोशिश की तो उन्होंने इधर-उधर बातें बहला दी.
हरीश रावत के दावे से गरमाई सियासत
हरीश रावत ने कहा 'मैंने सोचा शायद इससे ज्यादा नहीं कहना चाहते, मैं इंतफाक से जो है प्रेस क्लब भी चला गया वहां बहुत सारे लोग मिले, कुछ हमारे पहाड़ी पत्रकार बंधु भी मिले जो आजकल भाजपा के गुणगान में लगे हुए हैं तो उनसे कुरेदते-कुरेदते पता चला कि कुछ #उज्याडू़_बल्द अब यहां तक भाजपा में जम और रम गए हैं कि वह बड़ी तमन्नाएं रखने लग गए हैं तो मुझे दोनों जगह सूंघने पर लगा कि कुछ न कुछ है, अब क्या है भगवान जाने? और यूं भी नीचे परिवर्तन करते रहो और ऊपर जमे रहो, यह भाजपा का राजनीतिक मंत्र है.'
हरीश रावत ने इस पोस्ट में उज्याजू बल्द उन नेताओं को कहा है जो कांग्रेस की सरकार को गिराने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. उन्होंने कहा कि ये नेता अब अपनी तमन्नाओं को बड़ा करने लगे हैं.
दरअसल उत्तराखंड में बीजेपी में गड़बड़ होने की खबरें यूहीं सुर्खियों में नहीं है. उत्तराखंड बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता पिछले कुछ समय से लगातार दिल्ली के चक्कर काट रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करने में जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दिल्ली में डेरा डाला हुआ है. जिसके बाद इस तरह की कयासबाजियों को जोर मिल रहा है.
'अरे छोड़ो आप..', जया बच्चन-जगदीप धनखड़ को लेकर पूछे सवाल पर भड़क गईं बसपा सुप्रीमो मायावती