Uttarakhand News: उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर 15 जून (शनिवार) को बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यात्रियों से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा. इस हादसे में कुल 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत की प्रतिक्रिया सामने आई है.
कांग्रेस नेता हरीश रावत इस हादसे पर कहा- "रुद्रप्रयाग में एक टेम्पो ट्रैवलर, जो यात्रियों से भरी हुई थी वो नीचे नदी में चली गई. मैं मृतकों की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं और जो घायल हैं उनके स्वास्थ्य के लिए कामना करता हूं. उनको बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए राज्य सरकार से याचना करता हूं. इस समय पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं. इस पर चिंता करने की आवश्यकता है."
दरअसल ये हादसा बद्रीनाथ हाईवे पर रेंतोली के पास हुआ, जहां यात्रियों से भरा टेंपो ट्रेवलर अचानक नियंत्रण खो गया और नीचे लुढ़कते हुए अलकनंदा नदी में समा गया. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. लोग मदद के लिए चीख पुकार करने लगे. जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. वहीं कुल 7 घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, IG गढ़वाल के अनुसार, दुर्घटना में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है.नदी का बहाव तेज होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सीएम पुष्कर धामी ने भी जताया शोक
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है. घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है. जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
ये भी पढ़ें: Baghpat Crime News: बागपत में दो भाईयों ने अपने ही छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है पूरा मामला