Congress: कांग्रेस का अध्यक्ष (Congress President) बनने के बाद अब मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने पार्टी की समितियों का गठन भी शुरू कर दिया है. इसी क्रम में कांग्रेस की संचालन समिति का भी गठन कर दिया गया है. इस संचालन समिति में उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता हरीश रावत (Harish Rawat) को भी जगह मिली है.
उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में बनी कांग्रेस की संचालन समिति में जगह मिली है. खरगे ने वर्किंग कमेटी के स्थान पर 47 सदस्यों की संचालन समिति का एलान किया है. हरीश रावत उत्तराखंड से एकमात्र नेता हैं, जिसको राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में बनी संचालन समिति में जगह दी गई है.
इन्हें मिली टीम में जगह
मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में बनी कांग्रेस संचालन समिति में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, एके एंटनी, अभिषेक मनु सिंघवी, अजय माकन, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, अविनाश पांडे, गईखंगम गंगमई, हरीश रावत, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, कुमारी सेलजा, केसी वेणुगोपाल, पु ललथनहवला, मुकुल वासनिक, ओमान चांडी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पी चिदंबरम, रणदीप सुरजेवाला, रघुवीर मीणा, तारिक अनवर, चेला कुमार, डॉ अजय कुमार, अधीर रंजन चौधरी, भक्त चरण दास, देवेंद्र यादव, दिग्विजय सिंह, दिनेश गुंडु राव, हरीश चौधरी और एचके पाटिल रखा गया है.
कांग्रेस संचालन समिति में जय प्रकाश अग्रवार, के एच मुनियप्पा, बी मणिक्कम टैगोर, मनीष चतरथ, मीरा कुमार, पी एल पुनिया, पवन कुमार बंसल, प्रमोद तिवारी, रजनी पाटिल, रघु शर्मा, राजीव शुक्ला, सलमान खर्शीद, शक्ति सिंह गोहिल, टी सुब्बीरामी रेड्डी और तारिक अहमद कर्रा को रखा गया है. हालांकि कांग्रेस की इस नई कमेटी में किसी भी राज्य के मुख्यामंत्री को जगह नहीं दी गई है. जिसके कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सीएम भपेश बघेल का नाम इस कमेटी में नहीं है.