Uttarakhand Election: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) में शनिवार को बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत की. अमित शाह ने देहरादून में एक जनसभा को संबोधित भी किया. इस दौरान उनके निशाने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) रहे. शाह ने हरीश रावत पर जुबानी हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि सड़कें बंद करके नमाज पढ़ने की इजाजत देने वाले, तुष्टिकरण करने वाले कभी भी देवभूमि का काम नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस को जनता की याद आती है.


वहीं, अमित शाह के हमले के बाद हरीश रावत ने पलटवार किया है. हरीश रावत ने प्रेसवार्ता कर अमित शाह के दौरे पर जमकर कटाक्ष किये. अमित शाह द्वारा हरीश रावत को डिबेट के लिए दी गई चुनौती पर पूर्व सीएम ने कहा कि वो किसी भी सार्वजनिक स्थल पर शाह के साथ डिबेट के लिए तैयार हैं. हरीश रावत ने कहा मैं अमित शाह पर तर्क-वितर्क में भारी पडूंगा.


"शुक्रवार की छुट्टी वाली अधिसूचना दिखाएं"
हरीश रावत ने आगे कहा कि अमित शाह वो अधिसूचना दिखाएं जिसमें हमने शुक्रवार की छुट्टी के लिए लिखा है.


"घसियारी योजना महिलाओं का अपमान"
हरीश रावत ने बीजेपी की घसियारी योजना पर भी सवाल उठाए. हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह से घसियारी योजना महिलाओं के लिए शुरू की गई है बीजेपी ने महिलाओं को अपमान किया है. हरीश रावत ने कहा कि जहां एक ओर महिलाएं राज्य में नाम आगे बढ़ा रही हैं वहीं बीजेपी उन्हें घसियारी का नाम देकर बदनाम कर रही है. हरदा ने कहा सरकार के इस कदम की निंदा करता हूं यह राज्य की महिलाओं का अपमान है.



ये भी पढ़ें:


RLD Manifesto: RLD का घोषणा पत्र जारी, 1 करोड़ नौकरी, महिला आरक्षण... जानें- जयंत जौधरी ने किए कौन से वादे?


Farmers Protest: राकेश टिकैत बोले- कृषि कानूनों का अंतिम संस्कार करके ही जाएंगे, संसद में लगाएंगे गल्ला मंडी