UKSSSC Paper Leak मामले को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा बयान, सरकार से की ये मांग
UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले बड़ा घोटाला बताया और उच्च स्तरीय जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि ये युवाओं के साथ एक छलावा है इससे मनोबल गिरता है.
UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक (Paper Leak) मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए. हरीश रावत सोमवार को आगराखाल पहुंचे थे जहां उन्होंने पेपर लीक मामले को बड़ा घोटाला बताया और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की. हरीश रावत ने कहा कि ये युवाओं के साथ छलावा है. ऐसे में सरकार को घोटाले में आरोपियों के खिलाफ दंडनीय कार्रवाई करनी चाहिए.
हरीश रावत ने लगाए गंभीर आरोप
हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. भर्ती में घोटाला एक गंभीर अपराध है. इससे तैयारी करने वाले नौजवानों का मनोबल टूटता है और उनका विश्वास व्यवस्था से उठ जाता है. अगर युवा रुपये देकर नौकरी पर लगेंगे तो वे ईमानदारी से अपना काम नहीं कर पायेंगे और उनका नौकरी के दौरान पूरा ध्यान वसूली पर होगा. भर्ती में रुपयों के चलन से ही पूरी व्यवस्था भ्रष्ट होती है और इससे पूरा सिस्टम ही भ्रष्टाचार की चपेट में आ जाता है.
UP Politics: अखिलेश यादव से ओम प्रकाश राजभर के इस करीबी नेता ने की मुलाकात, सामने आई ये तस्वीर
प्रदेश सरकार से की ये मांग
हरीश रावत ने कहा कि इस तरह के घोटालों से भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलता है. ऐसे में सरकार को इस मामले में गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का साहस न कर सके. आपको बता दें कि इस मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सीएम धामी भी इस मामले को लेकर सख्त है और कह चुके हैं इस मामले की जांच तब तक चलती रहेगी, जब तक इसकी तह तक नहीं पहुंचा जाएगा.
ये भी पढ़ें-