एक्सप्लोरर
Advertisement
Uttarakhand: हरीश रावत के कांग्रेस छोड़कर जाने वाले बयान पर नेताओं का पलटवार, बोले- खुद ही पार्टी की डुबोई लुटिया
कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं ने हरीश रावत के बयान पर जबरदस्त पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लुटिया खुद रावत ने डुबोई है.
देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान अब कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं ने जबरदस्त पलटवार किया है. उन्होंने रावत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. इन नेताओं का कहना है कि
स्वयं हरीश रावत ने ही कांग्रेस की लुटिया डुबोई है और अब उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए. बता दें कि 2016 में विजय बहुगुणा, हरक सिंह रावत और सुबोध उनियाल समेत कई विधायकों ने कांग्रेस का दाम छोड़ दिया था.
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का बयान
उधर, कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि हरीश रावत कुछ भी कहें, लेकिन कांग्रेस के टूटने का सिलसिला अभी भी जारी है. कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान तमाम प्रदेशों में जो हो रहा है, वो केवल कमजोर नेतृत्व के चलते हो रहा है, इसलिए हरीश रावत को सबक लेना चाहिए.
कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं पर बोले रावत
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मौजूदा राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा था कि त्रिवेंद्र सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. जीरो टॉलरेंस महज जुमला है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी में गए विजय बहुगुणा, यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल यदि राज्य की जनता और कांग्रेस से माफी मांगे, तो उनकी पार्टी में वापसी हो सकती है.
मैंने विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री के पद से हटवाया: रावत
इतना ही नहीं, हरीश रावत ने ये तक कहा कि विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री के पद से उन्होंने ने ही हटवाया था. उन्होंने कहा कि बहुगुणा के फेल होने पर मुझे अवसर दिया गया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि देवस्थानम के मामले में त्रिवेंद्र सरकार अपना रुख बदले वरना हम सत्ता में आएंगे, तो इस कानून को बदलेंगे.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश ठाकुरझारखंड कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
Opinion