Uttarakhand: 'देश के बंटवारे के लिए सावरकर जिम्मेदार', पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान से गरमाई सियासत
Harish Rawat In Haridwar: हरिद्वार में पूर्व सीएम हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने देश के विभाजन के लिए सावरकर को जिम्मेदार ठहराया है. उनके बयान से सूबे की सियासत गरमा गई है.

Harish Rawat On Savarkar: हरिद्वार (Haridwar) में पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) ने बड़ा बयान दिया है. हरीश रावत ने कहा कि देश के विभाजन के लिए सावरकर (Savarkar) जिम्मेदार थे. उन्होंने ही सबसे पहले अलग देश की बात कही और जिन्ना सावरकर के मानस तो कहे जाते थे. उनके इस बयान से सूबे की सियासत गरमा गई है.
देश बंटवारे के लिए सावरकर जिम्मेदार- हरीश रावत
उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत एक कार्यक्रम में शामिल होने हरिद्वार पहुंचे थे. यहां होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ लड़ेगी. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने देश के विभाजन के लिये सावरकर को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सबसे पहले अलग देश की मांग करने वाले सावरकर ही थे.
‘बीजेपी सावरकर को मानती है इष्ट’
हरीश रावत रावत ने कहा कि बीजेपी सावरकर को अपना इष्ट मानती है. सावरकर ही पहले व्यक्ति थे. जिन्होंने मुसलमानों के लिए अलग देश की मांगी थी. उनके इसी शब्दों को आगे ले जाते हुए जिन्ना ने पाकिस्तान शब्द को इजात किया और अलग देश की मांग की वैसे भी जिन्ना को सावरकर का मानस पुत्र कहा जाता था. उन्होंने ये भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को खदेड़ देगी. हरीश रावत हरिद्वार से सांसद रह चुके हैं और इस बार फिर से हरिद्वार से अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं इसलिए लगातार उनके हरिद्वार के दौरे हो रहे हैं.
बयान पर गरमाई सूबे की सियासत
हरीश रावत के इस बयान के बाद एक बार फिर से सूबे की सियासत गरमा गई है. हरीश रावत के बयान पर बीजेपी का क्या स्टैंड होगा. ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. हरीश रावत ने सावरकर को अलग देश बनाने का जिम्मेदार बता कर एक नई बहस छेड़ दी है. लेकिन उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर सावरकर का मुद्दा चर्चाओं का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: उत्तराखंड में निवेश लाने के लिए सीएम धामी आज UAE के लिए होंगे रवाना, जानें- कार्यक्रम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

