Uttarakhand News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) को बंद करने की मांग करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) के सुर अब बदले बदले नजर आ रहे हैं. वह पेपर लीक (Paper Leak) मामले में एसटीएफ (STF) की टीम द्वारा की जा रही लगातार गिरफ्तारी से संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में जब उनसे इस मामले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तह तक पहुंचना बाकी है. इस मामले की गंभीरता से जांच होने की जरुरत हैं.
त्रिवेन्द्र सिंह रावत के बदले सुर
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने न सिर्फ यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की गंभीरता से जांच होने की बात कही बल्कि कोचिंग सेंटर्स को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर्स पर भी निगरानी करना चाहिए, ये देखना चाहिए कि वहां से कितने बच्चे सलेक्ट हुए हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि उन कोचिंग सेंटरों पर भी एसटीएफ को नजर दौड़ाने की आवश्यकता है.
Watch: गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी की आवाज सुन दौड़े चले आए गाय और बछड़े, मुख्यमंत्री ने अपने हाथ से खिलाया गुड़
Watch: गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी की आवाज सुन दौड़े चले आए गाय और बछड़े, मुख्यमंत्री ने अपने हाथ से खिलाया गुड़
आरोपी के साथ बीजेपी नेताओं की तस्वीर पर दलील
पूर्व सीएम से जब बीजेपी नेताओं के साथ आरोपी हाकम सिंह की वायरल फोटो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो बीजेपी का कार्यकर्ता रहा है. बीजेपी ने उसे जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया था और इसे स्वीकार करने में हमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए कि वो बीजेपी का कार्यकर्ता रहा है. हमारी पार्टी ने हाकम सिंह को किसी भी स्तर से बचाने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा कि जैसे ही हाकम सिंह का नाम इस मामले में आया, पार्टी ने उस पर तुरंत कार्रवाई की.
पूर्व सीएम से जब बीजेपी नेताओं के साथ आरोपी हाकम सिंह की वायरल फोटो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो बीजेपी का कार्यकर्ता रहा है. बीजेपी ने उसे जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया था और इसे स्वीकार करने में हमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए कि वो बीजेपी का कार्यकर्ता रहा है. हमारी पार्टी ने हाकम सिंह को किसी भी स्तर से बचाने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा कि जैसे ही हाकम सिंह का नाम इस मामले में आया, पार्टी ने उस पर तुरंत कार्रवाई की.
उन्होंने कहा कि एक नेता के खराब हो जाने से पूरी पार्टी खराब नहीं होती. इस मामले में जो भी दोषी होगा, एसटीएफ उसे गिरफ्तार करेगी और उस पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-