मसूरी: खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion) अपने परिवार के साथ पहाड़ों की रानी मसूरी (Mussoorie) पहुंचे जहां पर उन्होंने मसूरी के कंपनी गार्डन और माल रोड (Mall road) की खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया. वहीं अपने मनपसंद रेस्टोरेंट में पकवानों का भी आनंद लिया. इसी मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जैसे उनको फुर्सत मिलती है वह अपने परिवार के साथ मसूरी आते हैं. यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और खानपान का आनंद उठाते हैं. उन्होंने कहा की आने वाले लोक सभा चुनाव (Lok sabha election 2024) में वह सहारनपुर (Saharanpur) लोक सभा से अपनी दावेदारी करेंगे, उनको पूरा विश्वास है कि जनता के सहयोग से भारी मतों से जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा की खानपुर विधानसभा (Khanpur Assembly) एक छोटा सा टुकड़ा है जिसका कोई वजूद नहीं है ऐसे में बात बड़ी करनी चाहिए. अब वह सहारनपुर लोक सभा (Saharanpur Lok Sabha) से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा की उत्तराखंड (Uttarakhand) तो उनके लिए छोटा हो गया है 4 बार विधायक रह चुके हैं और तीन बार मंत्री बन चुके हैं. अब उत्तराखंड में उनकी पत्नी राजनीति करेंगी. वह अब बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए आगे निकल रहे हैं.

 

खानपुर के विधायक को बताया मेंढक
वहीं उन्होंने खानपुर के विधायक उमेश कुमार (Khanpur MLA Umesh Kumar) को मेंढक बताते हुए कहा कि उनके सामने उमेश कुमार का कोई वजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि जोशीमठ (Joshimath) की समस्या आज की नहीं बल्कि देश के आजादी के बाद जोशीमठ में अनियोजित तरीके से विकास हुआ है वहां पर बड़ी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बना दी गई है. जबकि उसका भूगगर्भ काफी कमजोर है. जोशीमठ का सीवरेज सिस्टम पूरी तरीके से फेल हो चुका है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार लगातार जोशीमठ को बचाने के लिए ठोस कदम उठा रही है. आपदा से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद की जा रही है.  उनको पूरा विश्वास है कि जोशीमठ को पुनर्स्थापित करने में पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) अपना अहम योगदान निभाएंगे. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ को लेकर अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजनाएं तैयार कर रही हैं. उनको पूरा विश्वास है कि जोशीमठ के लोगों को हर संभव मदद सरकार द्वारा दी जा रही है उन्होंने कहा कि जोशीमठ में एनटीपीसी की टनल (NTPC tunnel) को लेकर वह किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि उसके बारे में उनको कुछ पता ही नहीं है.