Uttarakhand Foundation Day: सरकार जश्न में मशगूल, कांग्रेस सड़क पर, सवाल लेकर घूमती 'AAP'
भाजपा सरकार जहां उपलब्धियों का बखान कर रही थी उसी समय कुमाऊं में सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस नेता हरीश रावत मौन उपवास पर थे और सड़कों में गड्ढों को लेकर नेशनल हाई वे पर धरने पर बैठे थे.
Uttarakhand Foundation Day 2021: आज उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस है, राज्य आज पूरे 21 बरस का हो गया है. इस राज्य ने अपने 21 बरस की यात्रा में 11 मुख्यमंत्रियों को सहयात्री के रूप में देखा. यानि एक मुख्यमंत्री को औसतन दो बरस भी नहीं मिले. और अगर 2002 से 2007 तक के नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल को हटा दें तो 16 बरस में 10 मुख्यमंत्री इस राज्य को मिले. उम्मीदें बहुत थी, कुछ पूरी हुई तो कुछ अधूरी रही. आज का स्थापना दिवस इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि अब तीन महीने बाद चुनाव है. इसलिए आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में कई बड़ी घोषणाएं भी की, वह बात और है छात्रों को टैबलेट देने वाली कई घोषणाएं पंद्रह अगस्त पर भी की गयी थी.
लब्बोलुआब यह है कि 21 साल पहले वजूद में आया उत्तराखंड राज्य अभी भी अपना वजूद कायम करने की जद्दोजहद से गुजर रहा है. भाजपा सरकार जहां उपलब्धियों का बखान कर रही थी उसी समय कुमाऊं में सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस नेता हरीश रावत मौन उपवास पर थे और सड़कों में गड्ढों को लेकर नेशनल हाई वे पर धरने पर बैठे थे. उधर, आम आदमी पार्टी के सीएम फेस कर्नल कोठियाल मसूरी में शहीदों को नमन करने के बाद भाजपा सरकार पर सवालों की बौछार कर रहे थे.
धामी ने विकास के लिए दिया दस साल का रोड मैप
आज देहरादून में मुख्यमंत्री धामी ने अगले दस साल का रोडमैप जनता के सामने रखा, प्रदेश में महिलाओं को सशक्त करने की बात कही. मुख्यमंत्री आज अपनी सरकार के कार्यों को कुछ इस तरह ही गिनवा रहे थे जैसे चुनाव में जाने से पहले हर नेता गिनवाता है. और कुछ इसी तरह की घोषणाएं भी की जैसी चुनावी घोषणाएं होती है. धामी ने खुद को सैनिक का बेटा बताकर सैनिक बाहुल्य इस राज्य के पूर्व सैनिकों को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश की.
क्या बोले हरीश रावत?
कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने चुटकी ली, "तीन महीने बाद किसकी सरकार होगी किसी को क्या खबर, हम बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं, धामी अपना और अपने से पूर्व के दो भाजपाई मुख्यमंत्रियों के काम काज का हिसाब जनता को दें."
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा
मदन कौशिक ने हरीश रावत के सरकार बनाने के दावे की खिल्ली उड़ाई और कहा कि कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है. लेकिन यह सपना कभी पूरा होने वाला नहीं है.
"आप" के भी हैं कुछ सवाल
सरकार की घेराबंदी में जुटी आम आदमी पार्टी भी सरकार के लिए कुछ सवाल लिए घूम रही है. पार्टी के सीएम फेस कर्नल अजय कोठियाल ने सरकार से कुछ सवाल जनता की बुनियादी सुविधाओं से जुड़े पूछे है. शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में कुछ भी नहीं होने का दावा आम आदमी पार्टी ने किया है और चौपट होते पर्यटन को लेकर सरकार से सवाल दागे हैं.
ये भी पढ़ें :-
Uttarakhand Elections: हरीश रावत का बड़ा एलान- सत्ता में आने पर गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी
Chhath Puja 2021: छठ पूजा पर यूपी में रहेगी छुट्टी, सीएम योगी ने दिए निर्देश, डीएम लेंगे फैसला