Uttarakhand: जी-20 कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोगों की सहभागिता पर होगा जन-जागरण, बीजेपी ने किया अहम फैसला
उत्तराखंड के लोग मन की बात और जी-20 से जुड़े कार्यक्रम में सहभागिता कर पाएं इसको लेकर बीजेपी मुख्यालय में अहम फैसला लिया गया. देहरादून में पार्टी की बैठक बुलाई गई थी.
Uttarakhand News: बीजेपी मुख्यालय (BJP Headquarters) में राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम (Dushyant Kumar Gautam) की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदेश सह-प्रभारी रेखा वर्मा (Rekha Verma), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami), प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय (Ajay) ने विशेष रूप से शिरकत की. बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे.
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी ने कहा कि बैठक में भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई. राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में आए सभी विषयों का रोडमैप तैयार किया गया है. 'मन की बात' और 'जी-20' के कार्यक्रमों में राज्य के अंतिम व्यक्ति की सहभागिता हो इसको लेकर जन-जागरण किया जाएगा. मंडल और जिलों की बैठक को लेकर समय सीमा तय कर दी गई है.
उल्लेखनीय है कि भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली है जो कि 30 नवंबर 2023 तक बरकरार रहेगी. जिस दौरान 200 बैठकें आयोजित की जाएंगी. इसी क्रम में 5 दिसंबर को उदयपुर में जी-20 शेरपा सम्मेलन की शुरुआत की गई थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जी-20 अध्यक्षता को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी.
दायित्वों का बंटवारा जल्द किया जाएगा - महेंद्र भट्ट
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि जल्द दायित्वों का बंटवारा कर दिया जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर प्रकार के सहयोग का वादा किया है. इसके साथ ही संगठन का विस्तार जल्द कर दिया जाएगा. 12 दिसंबर तक जिले और मोर्चों की पूरी कार्यकारिणी बना दी जाएगी. दिसंबर अंत तक मंडल की कार्यसमिति घोषित कर दी जाएगी. सदस्यता अभियान को बढ़ाने पर पार्टी का पूरा फोकस है.
ये भी पढ़ें -Haldwani: सेंचुरी पेपर मिल के कर्मियों का 137 दिन से आंदोलन जारी, पूर्व सीएम हरीश रावत ने दिया समर्थन