Uttarakhand News: 19 दिन तक गंगनहर (Gangnahar) और सहायक 16 छोटी नहरें में पानी नहीं रहेगा. उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग (UP Sichai Vibhag) हर साल की तरह इस बार भी दशहरे (Vijayadashami) की रात हरिद्वार (Haridwar) में गंगनगर को बंद कर देगा. सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गंगनहर की सफाई और तटबंधों की मरम्मत का हर वर्ष काम किया जाता है. गंगनहर बंद होने की वजह से आसपास के राज्यों में भी पानी की काफी समस्या (Water Crisis) देखने को मिलेगी.


हरिद्वार में गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालु सावधान!


हरिद्वार में गंगा स्नान करने आने वाले यात्रियों को परेशानी होगी. हरकी पैड़ी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की दिक्कतों को देखते हुए पानी छोड़ा जाएगा. सामान्य दिनों पर गंगनहर में 10 से 12 क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है. गंगनहर के सूखते ही खेतों को सींचनेवाली 16 छोटी नहरें भी पूरी तरह बिना पानी को हो जाएंगी. 23 और 24 अक्टूबर की मध्यरात्रि को गंगनहर में पानी फिर छोड़ा जाएगा. उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर संदीप जैन ने बताया कि नहर आज रात मध्यरात्रि से बंद कर दी जाएगी.


Watch: देहरादून के परेड ग्राउंड में धूं-धूं कर जला रावण का पुतला, लोगों में दिखा भारी उत्साह, सामने आया वीडियो


आज मध्य रात से बंद हो जाएगी गंगनहर में जलापूर्ति बंद


गंगनहर को बंद करने के लिए शासन से आदेश प्राप्त हो गए हैं. उन्होंने कहा कि गंगनहर आज से बंद हो जाएगी और दीपावली की मध्यरात्रि को ही खोली जाएगी. इस बीच नहर में सफाई का कार्य, पक्के कार्य, पुलों की मरम्मत का काम किया जाएगा. हरिद्वार से जलापूर्ति बंद किए जाने के बारे में सभी संबंधित विभागों को सूचित करा दिया गया है. हरिद्वार से पानी बंद होने के एक दिन बाद यानि गुरुवार मध्य रात्रि तक गंगनहर में पानी उतरना शुरू होगा.


Pauri Road Accident: पौड़ी सड़क हादसे में 32 लोगों ने गंवाई जान, 18 लोग घायल, SDRF का बचाव कार्य हुआ पूरा