Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड की पुलिस ने देहरादून के गैंगस्टर अतीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. गैंगस्टर अतीक अहमद पर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. गैंगस्टर अधिनियम में एक साल से फरार चल रहे 58 वर्षीय अतीक अहमद की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. गैंगस्टर अतीक अहमद पर पुलिस ने 25 हजार हजार का इनामी घोषित किया था. इनामी गैंगस्टर अतीक अहमद को देहरादून की बसन्त विहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
देहरादून का इनामी गैंगस्टर अतीक अहमद गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इनामी/वांटेड अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में इनामी गैंगस्टर की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस को चकमा देते आ रहा अतीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त अतीक अहमद 25-12-22 से फरार चल रहा था. इनामी गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तरफ से 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
अवैध तरीके से संपत्तियों को अर्जित करने का है आरोप
मुखबिर की सूचना पर दामाद इमरान के झाझरा स्थित किराए के घर से अतीक अहमद को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है. उसके खिलाफ कोतवाली नगर और थाना प्रेमनगर में जमीन धोखाधड़ी से संबंधित मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद अतीक अहमद को अदालत के सामने पेश किया जाएगा. अतीक अहमद पर सरकारी संपत्तियों को भी कब्जा करने के आरोप हैं. पुलिस ने गैंगस्टर की संपत्तियों को खंगालना शुरू कर दिया है. अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियों की जांच पड़ताल के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है.