Uttarakhand News: उत्तराखंड में हुए उद्यान घोटाले को लेकर अब कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि एक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भ्रष्टाचार को लेकर बार-बार बयान दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनके मंत्री के विभाग में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है कम कर भ्रष्टाचार हो रहा है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने इसको लेकर बीजेपी खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है.


उद्यान  विभाग में फलदार पौधों की खरीद फरोख्त में आठ करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला पाया गया है. यह रकम पौधों की दरों में मनमाने तरीके से बढ़ोतरी कर सब्सिडी के रूप में इधर से उधर की गई है. यही नहीं एक नर्सरी का तो दूसरे पैन कार्ड पर नया खाता खुला और अचानक उस खाते में करीब सवा करोड़ रुपये जमा कर दिए गए. इसपर न्यायालय ने सीबीआई जांच के आदेश जारी किए थे जिसके बाद सीबीआई जांच के दौरान विभाग के पूर्व निदेशक एचएस बवेजा समेत 16 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद सीबीआई ने उनकी संपत्ति की जांच करनी भी शुरू कर दी है. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस भी मुखर दिखाई दे रही है बीजेपी और सरकार में घेर रही है.


सीएम धामी से मांगा जवाब
सीबीआई की जांच के बाद से ही कांग्रेस कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि जांच के घेरे में गणेश जोशी को भी आना चाहिए क्योंकि वो कैबिनेट मंत्री है और उनकी नाक के नीचे ऐसा कैसे हो गया. उन्होंने कहा कि शक इसलिए होता है क्योंकि जब हाईकोर्ट ने निर्णय दिया की सीबीआई जांच होनी चाहिए. तब मंत्री और मंत्री का विभाग सुप्रीम कोर्ट चला गया और डाट खाकर वापस आया है. आज कह रहे हैं की जीरो टॉलरेंस है कार्रवाई होगी. माहरा ने कहा कि सबसे पहली कार्रवाई गणेश जोशी पर होनी चाहिए. वो कैबिनेट मेंत्री हैं और उनकी ज्यादा जिम्मेदारी है. करण माहरा ने इस लेकर मुख्यमंत्री और बीजेपी से जवाब मांगा है.