Uttarakhand News: उत्तराखंड के गढ़वाल (Garhwal) रीजन के लिए अच्छी खबर है. गढ़वाल मंडल (Garhwal Division) के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज (Srinagar Medical College) में प्रदेश का पहला क्रिटिकल केयर (Critical Care) ब्लॉक खुलने जा रहा है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने जमीन देख दी है. एक माह के अंदर इस ब्लॉक के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. क्रिटिकल केयर ब्लॉक के लिए चार मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 50 बेड की व्यवस्था की गई है. 


क्रिटिकल केयर ब्लॉक में कार्डियो के साथ न्यूरो की भी सुविधाएं मरीजों को दी जाएंगी. क्रिटिकल केयर ब्लॉक पहाड़ी शैली में बनाया जाएगा. इसके बनने से जनपद रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली और टिहरी के मरीजों को लाभ मिलेगा, जो मरीज गंभीर अवस्था में श्रीनगर रेफर किये जाते हैं. उन्हें एक ही छत के नीचे इलाज मिल सकेगा.


Rampur By Election: रामपुर की चुनावी सभा में बोले आजम खान- 'टाइगर इज बैक', किया ये बड़ा दावा


पहाड़ी शैली में बनेगा क्रिटिकल केयर
क्रिटिकल केयर ब्लॉक को लेकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचे थे. इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों के साथ चर्चा की. साथ ही भूमि का स्थलीय निरीक्षण भी किया. इस दौरान उनके साथ मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य सीएमएस रावत और उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह भी मौजूद रहे.


स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि करीब 23 करोड़ रुपए की लागत से श्रीनगर में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की बिल्डिंग का निर्माण कार्य किया जाएगा. चार मंजिला क्रिटिकल केयर ब्लॉक को पहाड़ी शैली में बनाया जाएगा. इसके निर्माण कार्य को एक माह में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. ये प्रदेश की पहली क्रिटिकल केयर ब्लॉक होगी, जिसे मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में बनाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Presidential Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर द्रौपदी मुर्मू को दी बधाई