Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. जहां पहाड़ी से गिरे मलबे के नीचे दबने से तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है. घटना केदारनाथ पैदल मार्ग की है. जहां ये हादसा हुआ है.बता दें कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर चिरबासा के पास पहाड़ी से मलबा गिरने के बाद ये हादसा हुआ है. जिसमे तीन तीर्थ यात्रियों की दर्दनाक मौत हुई है. जानकारी के अनुसार घटना सुबह साढ़े सात बजे की बताई जा रही है. इस घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है मारने वालो के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. 


आपको बता दे कि घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई थी. मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को सुरक्षित निकाला गया और उनको इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल तक पहुंचाया गया है. वहीं पहाड़ी से गिर रहे मलबे के कारण यात्रियों को कुछ देर के लिए रोका भी गया. मलबे से कुल पांच लोगो को निकाला गया जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जब की 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है जिनको इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है.


क्या बोले आपदा प्रबंधन अधिकारी
घटना के बारे में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने एबीपी लाइव को बताया कि गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है. चिरबासा के पास पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर गए. इस दौरान यात्रा पर जा रहे तीन तीर्थयात्री की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच घायल हो गए है. कई यात्रियों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर अभी भी राहत बचाव कार्य चल रहा है. एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीमें अभी भी सड़क से मलबा हटाने में लगी हुई है. 


ये भी पढ़ें: हाथरस हादसा: बाबा के वकील का दावा- 'नेकर वालों ने घटना को दिया अंजाम'