Landslide in Gaurikund: उत्तराखंड के कई जिलों में अगस्त महीने में भारी बारिश का कहर देखने को मिला, जिसके कारण ज्यादातर जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई और कुछ जगहों पर हुए भूस्खलन की चपेट में आने पर लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. बीते चार अगस्त को भी एक ऐसा ही भूस्खलन आने के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड डाटपुल के पास हुए भूस्खलन में 23 लोग लापता हो गए थे. फिलहाल जिसमें से अभी तक 10 लोगों के शव बरामद हो गए हैं.


दरअसल गौरीकुंड डाटपुल के पास हुए भूस्खलन में जहां तीन दुकानें बह गई थी. वहीं 22 दिनों से लापता हुए लोगों के लिए जारी तलाशी अभियान में अब 2 और लोगों के शव मिले हैं. जिससे बरामद हो चुके कुल शवों की संख्या 10 पहुंच गई है. फिलहाल अभी भी 13 लोग लापता ही हैं. जिनकी तलाश रेस्क्यू टीम कर रही है. बताया जा रहा है कि रामपुर के पास मंदाकिनी नदी से यह 2 शव बरामद हुए हैं.


13 लोग अब भी लापता


रुद्रप्रयाग आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि इस महीने चार अगस्त को हुई घटना में अब भी 13 लोग लापता हैं. उनका कहना है कि भूस्खलन प्रभावित इस इलाके में बीते 22 दिनों से तलाशी और रेस्क्यू अभियान जारी है. इस बीच उन्हें मंदाकिनी नदी के किनारे दो शव मिले हैं. जिसका पहचान करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल काफी समय बीत जाने के कारण शव काफी गल गए हैं.


तलाशी अभियान जारी


नंदन सिंह रजवार के अनुसार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है. वहीं उनकी पहचान करने की कोशिश लगातार जारी है. उन्होंने बताया की अभी भी लापता 13 लोगों के लिए तलाशी अभियान जारी है. उनके अनुसार एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस व होमगार्ड के जवान इस अभियान से जुड़े हुए हैं. उनका कहना है कि लापता लोगों को तलाशने की हर संभव कोशिश प्रशासन की ओर से जारी है.


यह भी पढ़ेंः 
Uttarakhand News: सीएम धामी ने दिया संस्कृत को बढ़ावा देने पर जोर, कहा- 'संस्कृत ग्राम बनें, शोध कार्यों पर दे ध्यान'