Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इसके बाद वे यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद कालीमठ पहुंचे जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गौरीकुंड से रामबाड़ा-चैमासी कालीमठ मोटरमार्ग की घोषणा की.


साथ ही उन्होंने शहीद राम सिंह विद्यालय के अपग्रेडेशन करने, कोटमा विद्यालय में भवन निर्माण, चिलौंड और स्यांसूगड़ सड़क मार्ग निर्माण के साथ ही विद्यापीठ डिग्री कॉलेज में बीएससी कक्षाएं बढ़ाये जाने की घोषणा की.


उनकी घोषणाओं के बाद से केदारघाटी की जनता में खुशी की लहर है. बता दें कि गौरीकुण्ड से रामबाड़ा की दूरी लगभग आठ किमी है और वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा में रामबाड़ा का नामोनिशान ही मिट गया था.


आपदा के बाद गौरीकुण्ड से रामबाड़ा की खड़ी चढ़ाई है, जिसे पार करना बहुत ही कठिन हो रहा है. ऐसे में लम्बे समय से स्थानीय लोग गौरीकुण्ड से रामबाड़ा मोटरमार्ग की मांग करते आ रहे हैं, जिसकी घोषणा सीएम धामी ने कालीमठ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद की.


केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि बीस वर्षों से केदारघाटी की जनता गौरीकुंड से रामबाड़ा तक मोटरमार्ग की मांग करती आ रही है. साथ ही रामबाड़ा से चैमासी-कालीमठ मोटरमार्ग निर्माण की मांग की जा रही है. कालीमठ पहुंचने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गौरीकुंड से रामबाड़ा-चैमासी कालीमठ मोटरमार्ग की घोषणा की है.


उन्होंने कहा कि मोटरमार्ग निर्माण से जहां स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, वहीं यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा और देश-विदेश से केदार यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.


केदारनाथ विधायक ने कहा कि केदार यात्रा में सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक की होती है और गौरीकुंड से फाटा तक जाम लगने से यात्रियों को घंटों परेशान रहना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि गौरीकुण्ड से रामबाड़ा-चैमासी-कालीमठ तक मोटरमार्ग का निर्माण किया जाये. इससे तीर्थयात्री रामबाड़ा से चैमासी-कालीमठ होकर वापस आयेंगे, जिससे जाम की समस्या से भी निजात मिल जायेगी और क्षेत्र के अन्य तीर्थस्थलों को भी पहचान मिलेगी.


वहीं गौरीकुण्ड से रामबाड़ा-चैमासी कालीमठ मोटरमार्ग की घोषणा के बाद केदारघाटी की जनता में खुशी की लहर है.


इसे भी पढ़ें:


Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में मथुरा कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने रखा अपना पक्ष, जानें कब होगी अगली सुनवाई?


UP Politics: 'संपत्तियों को ध्वस्त कर हो रहा सत्ता की ताकत का दुरुपयोग', अखिलेश यादव का योगी सरकार पर आरोप