Bageshwar News: उत्तराखंड के बागेश्वर के रैखोली स्थित जूनियर हाईस्कूल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 5 से 6  छात्राएं अचानक चिल्लाने लगीं और बेहोश हो गईं. छात्राओं को चिल्लाता देख स्कूल के अध्यापकों और बाकी बच्चों के रौंगटे खड़े हो गए. कुछ लोग इस घटना को भूतप्रेत से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ यह घटना अभी भी एक रहस्य बनी हुई है. स्कूल की ये छात्राएं अचानक चिल्लाने लगीं और अजीबोगरीब हरकतें करने लगीं. इसे देखकर शिक्षकों के हाथ-पांव फूलने लगे. शिक्षकों ने आनन-फानन में  देव डांगरों को स्कूल में बुलाया और उन्हें बभूति आदि लगाई गई. इसके बाद शिक्षकों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी.



छात्राओं की हरकतों से सहमे शिक्षक


रैखोली निवासी बी सिंह ने बताया कि राजूहा रैखोली में दो दिन से 5 से 6 छात्राएं अजीबो-गरीब हरकतें कर रही हैं. वह स्कूल में अलग-अलग स्थान पर बैठक अपने बालों को खोलकर चींखने लगती हैं और उनका पूरा शरीर कांप रहा होता है. इससे शिक्षक से लेकर अभिभावक तक परेशान हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार को जैसे ही कक्षाएं शुरू हुई, एक-एक करके करीब 15 लड़कियां  चींखने-चिल्लाने लगीं. गांव वालों को जब इस बात का पता चला तो वे स्कूल में ही बभूति लगाने वालों को ले आए. कुछ देर बाद लड़कियां शांत हो गई और उन्हें अभिभावकों को बुलाकर घर भेज दिया गया. इस पूरे मामले की जनकारी सीईओ को दी गई.


अब स्वास्थ विभाग की टीम करेगी छात्राओं की स्वास्थ्य जांच


 इधर सीईओ गजेंद्र सोन ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली है कि राजूहा रैखोली में कई छात्राएं बेहोश हो रही हैं. इस मामले में सीएमओ से बात हो गई है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को स्कूल भेजकर छात्राओं का मेडिकल चेकअप कराया जाएगा, उसके बाद ही असली वजह का पता चलेगा.


यह भी पढ़ें:


Dhami Cabinet के बड़े फैसले, मंत्रिमंडल ऑफिस में  ई- ऑफिस प्रणाली लागू


Barabanki Crime: बाराबंकी में जीजा ने 6 साल की मासूम बच्ची के हाथ पैर बांधकर किया रेप, पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा