Hemkund Sahib Yatra: अटलाकुड़ी के पास ग्लेशियर फटा, बर्फ में दबे 4 यात्रियों को निकाला गया, लापता महिला की खोज जारी
Hemkund Sahib Yatra:प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम महिला को तलाश करने के अभियान में जुटी है. बता दें कि रविवार शाम 6 बजे अटला कुड़ी के पास ग्लेशियर टूटा था.
Uttarakhand Glacier Burst: उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब यात्रा (Hemkund Sahib Yatra) मार्ग के पास ग्लेशियर टूटने से हड़कंप मच गया. ग्लेशियर पिघलने के कारण छह हजार फीट की ऊंचाई वाली पहाड़ी पर अचानक झरना फूट गया और तेज गति से पानी बहने लगा. हेमकुंड साहिब से घांघरिया लौट रहे 3 महिलाएं और 2 पुरूष श्रद्धालु बर्फ की चपेट में आ गए. ग्लेशियर पिघलने की सूचना मिलने पर प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. गनीमत रही कि बर्फ की ढेर में दबे चार श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन एक महिला तीर्थ यात्री का खबर लिखने जाने तक पता नहीं चला है.
उत्तराखंड में ग्लेशियर फूटने से मचा हड़कंप
प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम महिला को तलाश करने के अभियान में जुटी है. बता दें कि रविवार शाम 6 बजे अटला कुड़ी के पास ग्लेशियर टूटा था. ग्लेशियर टूटने की सूचना मिलने पाकर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चार श्रद्धालुओं को बर्फ के मलबे से निकाल लिया गया. यात्रियों ने बताया कि जत्थे में शामिल एक महिला का पता नहीं चल रहा है. जानकारी पर प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम फिर महिला को ढूंढने की कोशिश की. कड़ी मशक्कत के बावजूद महिला की खोज नहीं हो सकी है.
बर्फ में दबी एक महिला यात्री की खोज जारी
प्रशासन और एनडीआरएफ टीम का प्रयास जारी है. केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा जारी है. उच्च हिमालयी क्षेत्र में कड़ी धूप खिल रही है. दिन में धूप खिलने की वजह से ग्लेशियर भी पिघल रहे हैं. रविवार को ग्लेशियर पिघलने के कारण छह हजार फीट की ऊंचाई वाली पहाड़ी से झरना बहने लगा. प्रशासन आपात स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद है.