नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि उत्तराखंड के चमोली, तपोवन और जोशीमठ में सात और आठ फरवरी को प्रतिकूल मौसम की कोई आशंका नहीं है. ऐसे में हिमखंड टूटने से प्रभावित हुए क्षेत्रों के लिए ये काफी राहत की बात है. आईएमडी के अतिरिक्त महानिदेशक आनंद शर्मा ने कहा कि इन दोनों दिनों में चमोली, तपोवन और जोशीमठ में शुष्क मौसम रहने का अनुमान है.


9 और 10 फरवरी को हल्की बारिश का अनुमान
राज्य के लिए विशेष रूप से जारी किए गए मौसम परामर्श में कहा गया है कि सात और आठ फरवरी को बारिश और बर्फबारी की कोई आशंका नहीं है. परामर्श के मुताबिक, चमोली जिले के उत्तरी हिस्से में 9 और 10 फरवरी को हल्की बारिश या बर्फबारी का पूर्वानुमान है.


150 से अधिक श्रमिक लापता हैं
उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में रविवार को हिमखंड टूटने से धौली गंगा नदी में भीषण बाढ़ आ गई है, जिससे पारिस्थितिकीय रूप से संवेदनशील हिमालय के ऊपरी हिस्सों में बड़े पैमाने पर तबाही होने की खबर है. अधिकारियों के अनुसार एक बिजली परियोजना में काम कर रहे 150 से अधिक श्रमिक लापता हैं.


ये भी पढ़ें:



'देवभूमि' उत्तराखंड में इससे पहले भी दिख चुका है तबाही का मंजर, जानें कब-कब आईं प्राकृतिक आपदाएं


उत्तराखंड में भारी तबाही, NTPC साइट से तीन शव बरामद, अब तक 10 लोगों की मौत