जोशीमठ: उत्तराखंड जोशीमठ में ग्लेशियर फटने से तबाही मची है. उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश के कुछ इलाके तक अलर्ट जारी कर दिया गया है. अचानक बांध टूटने की वजह से प्रोजेक्ट में काम कर रहे 150 लोगों के लापता होने की खबर है. अब तक दो शव बरामद किए गए हैं.
इस तबाही से जुड़ी अबतक की 10 बड़ी बातें...
- जोशीमठ से 25 किलोमीटर दूर ग्लेशियर फटा
- अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि, शव निकाल गए
- पैंग गांव के ऊपर के इलाके में ग्लेशियर फटने की घटना
- ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को बड़ा नुकसान
- तपोवन जल विद्दुत प्रोजेक्ट पूरी तरह बह गया
- सैलाब में 150 लोगों के गायब होने की आशंका
- हरिद्वार और यूपी के बिजनौर तक प्रशासन अलर्ट
- नदी किनारे से लोगों को हटने के निर्देश
- पानी रुद्रप्रयाग पहुंचा, पानी के बहाव में कमी आई
- पीएम मोदी और अमित शाह ने सीएम से बात की
बता दें कि चमोली जिले के नदी किनारे की बस्तियों को पुलिस लाउडस्पीकर से अलर्ट कर रही है. गंगा और सहायक नदियों में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. हालांकि राहत की बात ये है कि पानी का बहाव थोड़ा कम हो गया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक हालात अब कंट्रोल में है. वो खुद पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं. तो उधर पीएम मोदी ने भी सीएम रावत से बात की है. हालात की जानकारी के साथ-साथ हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
यह भी पढ़ें-
उत्तराखंड हादसा: अमित शाह बोले- दिल्ली से उत्तराखंड भेजी जा रही हैं NDRF की कुछ और टीमें