चमोली. उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार सुबह तबाही का मंजर देखने को मिला है. ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा और धौलीगंगा उफान पर है. खबर है कि धौलीगंगा पर बने हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है. इससे हाइड्रो प्रोजेक्ट पर काम कर रहे कई मजदूरों के बहने की आशंका है. कई मजदूर लापता बताए जा रहे हैं. चमोली से लेकर हरिद्वार तक अलर्ट जारी कर दिया है. पानी के बहाव में नदी किनारे घरों के बहने की भी आशंका है.


राहत और बचाव कार्य के लिए आईटीपीबी के जवान और एसडीआरएफ की कई टीमें लगी हुई हैं. ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वालों को नदी से हटने के निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन ने नदी किनारे स्थित गांवों को खाली करने का आदेश दिया है.





सीएम रावत की अपील
सीएम त्रिवेंद्र सिंह भी रावत घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम रावत ने ट्वीट कर कहा, "मेरी सभी से विनती है कि कृपया कोई भी पुराने video share कर panic ना फैलाएं. स्थिति से निपटने के सभी ज़रूरी कदम उठा लिए गए हैं. आप सभी धैर्य बनाए रखें.





अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य
इस बीच राहत की खबर भी आ रही है. सीएम ने बताया कि नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नदी का जलस्तर सामान्य से अब 1 मीटर ऊपर है, लेकिन बहाव कम होता जा रहा है. राज्य के मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी एवं मेरी समस्त टीम आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नजर रख रही है.





ये भी पढ़ें:



Uttarakhand Glacier Collapse LIVE: उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटा, धौली नदी में बाढ़ से हरिद्वार तक बढ़ा खतरा, अलर्ट जारी


उत्तराखंड: रेणी में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, कई लोगों के बहने की सूचना