Uttarakhand News: पीएम मोदी के दौरे की तैयारी में जुटी BJP, 1000 लोगों की मानव श्रृंखला और फूल वर्षा से होगा भव्य स्वागत
Uttarakhand Global Investor Summit: पीएम नरेंद्र मोदी 8 दिसंबर को देहरादून आ रहे हैं. पीएम यहां ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में हिस्सा लेंगे. उनके स्वागत के लिए बीजेपी ने बड़े स्तर पर तैयारी की है.
PM Modi Uttarakhand Visit: आठ दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. ऐसे में 1000 लोगों की मानव श्रृंखला के बीच उत्तराखंड के लोक कलाकार संस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पीएम का स्वागत करेंगे. पीएम मोदी उत्तराखंड में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investers Summit) में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. 8 तारीख से देहरादून (Dehradun) में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट शुरू हो रहा है, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.
उत्तराखंड में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर बड़े स्तर तैयारियां की गई हैं, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. पीएम मोदी आठ दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए के हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से वन अनुसंधान केंद्र जाएंगे जहां कार्यक्रम होना है. इस मार्ग पर करीब 1 किलोमीटर तक 1000 लोगों की मानव श्रृंखला के बीच उत्तराखंड के लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे.
पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए प्रदेश स्तर पर बीजेपी कार्यकर्ता भी तैयारियां कर रहे हैं. उत्तराखंड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे और राज्य में निवेश के लिए आए विभिन्न प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करेंगे. 9 दिसंबर गृहमंत्री अमित शाह इस समिट में हिस्सा लेंगे.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में बिजली क्षेत्र निवेश की संभावनाओं से भरपूर है. प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए उन्होंने पिछले दिनों देश के कई राज्यों समेत ब्रिटेन का भी दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने लंदन और बर्मिंघम में रोड शो भी किए. कई कंपनियों ने उत्तराखंड सरकार के साथ एमओयू साइन किए हैं.
ये भी पढ़ें-