Uttarakhand Global Investors Summit 2023: उत्तराखंड में चल रही ग्लोबल इनवेस्टर समिट का शनिवार (9 दिसंबर) को समापन था. समिट के समापन कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड एक ऐसा स्थान है, जहां देव शक्ति भी है और डेवलपमेंट भी है.


उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे. समिट के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे. समिट के पहले दिन ही सरकार निवेशकों के साथ 44 हजार करोड़ रुपये का करार किया. देहरादून में समिट समापन कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि जब मैं पहले उत्तराखंड आया था, उस दौरान मैंने सीएम धामी से पूछा था कि आपने निवेश का कितना लक्ष्य रखा है? उन्होंने बताया था कि हमने दो लाख करोड़ का लक्ष्य रखा है, लेकिन आज साढ़े तीन लाख करोड़ के एमओयू का सरकार करार चुकी है. 


'3.5 लाख करोड़ उत्तराखंड के अनंत...'
अमित शाह ने कहा कि मैं पूरे उत्तराखंड प्रशासन को बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि आज ये साढ़े तीन लाख करोड़ के करार के साथ नए उत्तराखंड की अनंत संभावनाओं को तराशने की शुरुआत है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि उन्होंने छोटे राज्य की समृद्धि के लिए जो प्रयास किया, वह आज पटल पर दिखाई दे रहा है. ये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सोच थी कि आज उत्तराखंड तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है. 


निवेशकों को गृहमंत्री ने दिलाया ये भरोसा
प्रदेश की बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी कहते हैं कि यहां कुदरत है, देव है. लेकिन इसके साथ मैं ये भी कहना चाहूंगा कि यहां भ्रष्टाचार मुक्त शासन है. जो मुक्त निवेश के लिए जरुरी है. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता उत्तराखंड का स्वभाव है. निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए अमित शाह ने कहा कि वह निश्चित होकर राज्य में निवेश करें, उन्हें यहां पर भ्रष्टाचार नहीं मिलेगा. इसकी गारंटी देते है. उन्हें इस राज्य में काम करने में कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि निवेशकों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा उनके साथ खड़े हैं.


गृहमंत्री का बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की 8 दिसंबर को शुरूआत हुई थी और शनिवार (9 दिसंबर) को इसका समापन हो गया. समापन कार्यक्रम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे. इस दौरान गृहमंत्री शाह का भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इन्वेस्टर समिट में लगाई गई प्रदर्शनी जायजा लिया.


ये भी पढ़ें:


UP News: कांग्रेस या महुआ मोइत्रा, क्या है दानिश अली को बाहर निकालने की वजह? जानें बसपा ने क्या कहा