Global Investors Summit 2023: 'उत्तराखंड को अटल जी ने बनाया और PM मोदी संवार रहे', UGIS के समापन पर बोले गृह मंत्री अमित शाह
Uttarakhand News: उत्तराखंड पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास के साथ कहा कि ये दशक उत्तराखंड का होगा. उत्तराखंड को विकास और दैवीय शक्ति का साथ प्राप्त हैं.
![Global Investors Summit 2023: 'उत्तराखंड को अटल जी ने बनाया और PM मोदी संवार रहे', UGIS के समापन पर बोले गृह मंत्री अमित शाह Uttarakhand Global Investors Summit 2023 Amit Shah Praises CM Pushkar Singh Dhami Global Investors Summit 2023: 'उत्तराखंड को अटल जी ने बनाया और PM मोदी संवार रहे', UGIS के समापन पर बोले गृह मंत्री अमित शाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/09/6d3e951d5b86a0b2325930fda70ccaf01702129872694211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Global Investors Summit 2023: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के समापन पर पहुंचे. इस दौरान गृहमंत्री ने समापन सत्र को संबोधित किया. गृह मंत्री अमित शाह ने लक्ष्य से ज्यादा करार होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शासन- प्रशासन को बधाई दी है. अमित शाह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन अवसर पर वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में साढ़े तीन लाख करोड़ से अधिक के करार हुए हैं. उत्तराखंड सरकार ने दो लाख करोड़ के निवेश जुटाने का लक्ष्य रखा था. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट नये उत्तराखंड की अनन्त संभावनाओं को तलाशने की शुरुआत है.
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य अटल जी ने बनाया और मोदी जी ने इसे संवारा है. उनके नेतृत्व में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. उत्तराखंड को ईको फ्रेंडली तरीके से उद्योग जगत के साथ जोड़ा जा सकता है. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विश्वास के साथ कहा कि ये दशक उत्तराखंड का होगा. उत्तराखंड को विकास और दैवीय शक्ति का साथ प्राप्त हैं. मुख्यमंत्री धामी ने साथ में परफोर्मेंस को भी जोड़ा है. उन्होंने सुरंग से मजदूरों को निकालने के लिए चलाए गए अभियान की सफलता पर मुख्यमंत्री धामी और उत्तराखंड सरकार के प्रयास को सराहा.
आपके उद्बोधन के माध्यम से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए सभी उद्यमियों को प्रदेश में निवेश करने हेतु उत्साह एवं हमें प्रदेशवासियों की सेवा करने हेतु नई ऊर्जा प्राप्त हुई। आपके आशीर्वचनों हेतु हृदयतल की गहराइयों से आभार माननीय गृह मंत्री जी !#DestinationUttarakhand pic.twitter.com/GXDkC5hogK
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023
गृह मंत्री अमित शाह ने सत्र को किया संबोधित
समापन सत्र को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को पूर्व पीएम अटल ने बनाया और पीएम मोदी मोदी ने संवारा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने का उद्देश्य यही था कि राज्य का तेजी से विकास हो. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य ने अभूतपूर्व प्रगति की है. अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिये गये हैं. चारधाम यात्रा की व्यवस्था, इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास, सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए बनाई गई योजना सराहनीय है.
लगभग तीस इन्वेस्टर फ्रेंडली नई नीतियों से उत्तराखंड पॉलिसी ड्रीवन स्टेट बन गया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पारदर्शी तरीके से शासन को बढ़ावा दिया गया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जायेगा. उत्तराखंड सरकार ने पारदर्शी माहौल दिया है. पूरे देश में उत्तराखंड सबसे ज्यादा शांत और सुरक्षित राज्य है. पारदर्शिता उत्तराखंड का स्वभाव बन गया है. पूरा देश उत्तराखंड के मजबूत और सबसे विकसित राज्य बनने की कामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में राज्य तेजी से आगे बढ़ा है.
'13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये'
पूरे देश में मल्टी डाइमेंशनल बदलाव आये हैं. इन वर्षों में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये. प्रति व्यक्ति आय दुगुनी हुई है. बीजेपी सरकार ने करोड़ों किसानों की चिंता की. यूनिकॉर्न स्टार्टअप की संख्या कई गुना हो गई है. भारत में जी-20 के सफल आयोजन की सराहना दुनिया ने की. जी-20 का दिल्ली घोषणा पत्र कूटनीति के क्षेत्र में भारत का परचम फहरायेगा. 2047 तक प्रधानमंत्री मोदी ने देश को विकसित और हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बनाने का लक्ष्य रखा है. आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का देवभूमि उत्तराखंड की धरती पर स्वागत किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी संबोधन
उन्होंने कहा कि अमित शाह के नेतृत्व में आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है. भारत ’’सहकार से समृद्धि’’ के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. देश के सभी पैक्स को कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा है. केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने अक्टूबर 2021 में पैक्स के कम्प्यूटरीकरण का कार्य का शुभारंभ पहली बार उत्तराखंड से ही किया था. आज राज्य में सभी समितियां कम्प्यूटरीकृत हो चुकी हैं. ’’डेस्टिनेशन उत्तराखंड’’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. आज इसके समापन समारोह में अमित शाह मौजूद हैं. उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमवीरों को सकुशल बाहर निकालने में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का राज्य सरकार को निरंतर सहयोग मिलता रहा. सिलक्यारा मिशन की सफलता पर उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार भी जताया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड में विकास की गति को प्रधानमंत्री पीएम मोदी का नेतृत्व मिल रहा है. उत्तराखंड में सेब, कीवी, मशरूम, श्री अन्न, जड़ी बूटियों के उत्पादन में काश्तकार पूरी दुनिया को ’’मेक इन इंडिया’’ का संदेश दे रहे हैं. प्रदेश के अन्दर लॉजिस्टिक्स पार्क, एरोमा पार्क, फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक मेन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर और अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर तेजी से काम चल रहा है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस हो, सिंगल विंडो क्लियरेंस हो, कठिन नियमों को सरल बनाने की बात हो, बजट को नियंत्रित करने के प्रयास हों, इन सभी मापदंडों में उत्तराखंड खरा उतरने का प्रयास कर रहा है.
राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री के रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म का मूल मंत्र अंगीकार किया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से उत्तराखंड को साढे़ तीन लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. 44 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडिंग का काम प्रगति पर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा रही है. निवेशकों, केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों का सहयोग ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मेलन को सफल बनाने में मिला है.
उत्तराखंड में निवेश करने वाले निवेशकों का उत्तराखंड पर विश्वास जताने के लिए भी उन्होंने आभार जताया. उन्होंने कहा कि सरकार निवेशकों के विश्वास को कभी टूटने नहीं देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश करने वाले उद्योगपति राज्य के ब्रांड एंबेसडर हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि ’’डेस्टिनेशन उत्तराखंड’’ ब्रांड निवेश के लिए एक श्रेष्ठ ब्रांड साबित हो. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया. उन्होंने गंगा पूजन और आरती में भाग लेकर देश और राज्य की समृद्धि की कामना की.
UP News: 'बहन मायावती का आभारी रहूंगा', बसपा से निष्कासित होने के बाद दानिश अली की पहली प्रतिक्रिया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)