Global Investors Summit Highlights: 'ये दशक उत्तराखंड का है', ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी बोले- यहां करें डेस्टिनेशन वेडिंग

Global Investors Summit Dehradun Highlights: पीएम मोदी आज देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की शुरूआत की है. यहां लीजिए इस इवेंट की हर अपेडट.

एबीपी लाइव Last Updated: 08 Dec 2023 02:50 PM
Global Investors Summit Live: भारत के नेचर और हेरिटेज दोनों से ही दुनिया को परिचित कराया जाए

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स में पीएम मोदी ने कहा आज भारत को देखने के लिए भारतीयों और विदेशियों दोनों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है. हम पूरे देश में थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट तैयार कर रहे हैं. कोशिश ये है​ कि भारत के नेचर और हेरिटेज दोनों से ही दुनिया को परिचित कराया जाए. इस अभियान में उत्तराखंड, टूरिज्म का एक सशक्त ब्रांड बनकर उभरने वाला है.

Global Investors Summit Live: महिलाओं को लखपति बनाने का सपना- पीएम

पीएम ने कहा कि मेरा एक संकल्प है, आने वाले कुछ समय में इस देश में 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए मैंने 'लखपति दीदी' अभियान चलाया है. हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड से 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने का काम तेजी से पूरा हो जाएगा.

Global Investors Summit Live: पहले की सरकारों पर साधा निशाना

पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों की अप्रोच थी कि जो इलाके सीमा पर हैं, उनको ऐसे रखा जाए कि पहुंच कम हो. डबल इंजन की सरकार ने इस सोच को भी बदला है. हम सीमावर्ती गांवों को लास्ट विलेज नहीं, बल्कि देश के फर्स्ट विलेज के रूप में विकसित करने में जुटे हैं.

PM Modi Speech Live: उत्तराखंड में अभूतपूर्व निवेश कर रही सरकार- पीएम

पीएम ने कहा कि आज भारत सरकार 21वीं सदी के आधुनिक कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर उत्तराखंड में अभूतपूर्व निवेश कर रही है. केंद्र सरकार के इन प्रयासों के बीच राज्य सरकार भी छोटे शहरों और गांव-कस्बों को जोड़ने के लिए पूरी शक्ति से काम कर रही है. वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से, दिल्ली और देहरादून की दूरी ढाई घंटे होने वाली है.

PM Modi Speech Live: जो लोकल हैं, उनमें ग्लोबल बनने की संभावनाएं- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के तो हर जिले, हर ब्लॉक में ऐसे प्रोडक्ट हैं, जो लोकल हैं, लेकिन उनमें ग्लोबल बनने की संभावनाएं हैं.

PM Modi Speech Live: दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे- पीएम

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स में पीएम मोदी ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में, भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि स्थिर सरकार, नीति और परिवर्तन की इच्छाशक्ति के कारण मेरे तीसरे कार्यकाल के दौरान ऐसा होगा. 

PM Modi Speech Live: आकांक्षी भारत आज अस्थिरता नहीं चाहता- पीएम

पीएम ने कहा कि आपको आज देश में नीति-संचालित शासन दिखेगी, आपको आज राजनीतिक स्थिरता के लिए देशवासियों का मजबूत आग्रह दिखेगा. आकांक्षी भारत आज अस्थिरता नहीं चाहता, वह आज स्थिर सरकार चाहता है. हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हमने ये देखा है और उत्तराखंड के लोगों ने इसे पहले ही करके दिखाया है.

PM Modi Speech Live: पीएम ने गांवों को लेकर कही ये बात

पीएम मोदी ने कहा कि हम सीमावर्ती गांवों को लास्ट विलेज नहीं, बल्कि देश के फर्स्ट विलेज के रूप में विकसित करने में जुटे हैं. आज भारत और भारतीयों को दुनिया जिस उम्मीद और सम्मान से देख रही है, उसे हर भारतीय एक दायित्व के रूप में ले रहा है. हर देशवासी को लगता है कि विकसित भारत का निर्माण उसकी जिम्मेदारी है.

PM Modi Speech Live: पीएम मोदी ने और क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड वो राज्य है, जहां आपको देवत्व और विकास दोनों का अनुभव एक साथ होता है और मैंने तो उत्तराखंड की भावनाओं और संभावनाओं को निकट से देखा है. मैंने उसे जिया है, अनुभव किया है.

PM Modi Speech Live: विदेश में शादी क्यों- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के धन्ना सेठ, अमीरों से कहना चाहता हूं कि जब भगवान जोड़ियां बनाते हैं तो आप लोग भगवान के चरणों के बजाय बाहर विदेश में जाकर क्यों शादी करती हो. युवाओं को वेड इन इंडिया मूवमेंट चलाना चाहिए. यहां शादी समारोह करेंगे तो यहां विकास होगा. डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करिए.

PM Modi Speech Live: जनता अब स्थिर सरकार चुनती है- पीएम

पीएम मोदी ने हाल में जारी हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों पर कहा कि लोगों ने मजबूत सरकार चुनी है. लोगों को स्थिरता पसंद हैं. जनता अब स्थिर सरकार चुनती है.

PM Modi Speech Live: देवभूमि में निवेश के नये द्वार खोलने की क्षमता- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड वह राज्य है जहां हम दिव्यता और विकास को एक साथ अनुभव कर सकते हैं. देवभूमि यहां होने वाले निवेश के नये द्वार खोलने की क्षमता रखती है. आज देश में नीति-संचालित शासन और राजनीतिक स्थिरता है.

Global Investors Summit Live: सफल टनल अभियान के लिए धन्यवाद- पीएम

एक बार में बाबा केदारनाथ के दर्शन करने गया था तो मेरे मुंह से निकला था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा. इसे अपने सामने घटित होते देखकर मुझे खुशी हो रही है. उत्तराखंड के इस विकास में योगदान देकर मुझे खुशी हो रही है. सफल टनल अभियान के लिए राज्य सरकार और बाकी सभी का धन्यवाद.

Global Investors Summit Live: पीएम मोदी कर रहे संबोधित

पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का आभार जताया.

Global Investors Summit Live: उत्तराखंड में एक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण करेंगे- सीएम

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार गुजरात में महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर एंड एग्जीबिशन सेंटर बनाया गया है उसी के तर्ज पर हम शीघ्र ही उत्तराखंड में एक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण करेंगे.

Global Investors Summit Live: गुजरात मॉडल से ली प्रेरणा- सीएम

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए वाइब्रेंट गुजरात शुरू किया गया जो सिर्फ भारत के अंदर ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का मॉडल बन गया. उसी से प्रेरणा लेकर हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया है.

Global Investors Summit Live: पीएम मोदी की जमकर तारीफ की

सीएम धामी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने के लिए जिस प्रकार कठिन परिश्रम कर रहे हैं, उससे केवल मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति को ही नहीं बल्कि सभी भारतवासियों के मन में और अधिक परिश्रम करने के लिए आशा और विश्वास का बीज भी रोपित होता है.

Global Investors Summit Live: सीएम ने बताया डेस्टिनेशन उत्तराखंड का मुख्य उद्देश्य

सीएम ने कहा कि भाई-बहनों, डेस्टिनेशन उत्तराखंड का मुख्य उद्देश्य इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन बनाते हुए राज्य का चतुर्दिक विकास और अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराना है.

Global Investors Summit Live: सीएम धामी का संबोधन

सीएम धामी ने कहा कि आज केवल भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व माननीय प्रधानमंत्री जी के सोच, उनकी रणनीति और उनके विचारों का अनुसरण करते हैं. हम भी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए संकल्पित हैं.

Global Investors Summit Live: लक्ष्य से ज्यादा निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए- सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपए के MoU पर हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा था. मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने अपने लक्ष्य से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं. अभी तक 44,000 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतार दिया है. इससे लाखों रोजगारों का सृजन होगा.

Global Investors Summit Live: सीएम धामी ने कार्यक्रम को किया संबोधित

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी लोगों का स्वागत करता हूं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश नई-नई ऊंचाईयों को छू रहा है.

Global Investors Summit Live: पीएम मोदी ने पारंपरिक गीत का लिया आनंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने पारंपरिक गीत का आनंद लिया. 





Global Investors Summit Live: सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे पेश

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में अब सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं. पीएम मोदी के साथ उत्तराखंड के राज्यपाल, सीएम भी मौजूद हैं. 





Global Investors Summit Live: पीएम ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन कर दिया है.

Global Investors Summit Live: पीएम मोदी देहरादून पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के आयोजन स्थल पर एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. वह कुछ ही देर में यहां दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करेंगे.  





Global Investors Summit Live: समारोह स्थल पर लोगों का आना शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून में दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करेंगे. जिसके मद्देनजर यहां तैयारियां पूरी हैं और लोगों का आना शुरू हो गया है. 





Global Investors Summit Live: देहरादून में स्कूलों की छुट्टी, ट्रैफिक रूट भी बदले

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर स्कूल बंद रखने के आदेश हैं. साथ ही ट्रैफिक रूट भी बदले गए हैं. 

Global Investors Summit Live: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया स्वागत

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश-विदेश से उत्तराखंड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट -2023 के लिए देवभूमि पधारने वाले सभी निवेशक महानुभावों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन.

Global Investors Summit Live: दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वन अनुसंधान संस्थान (FRI), देहरादून में सुबह लगभग 10:30 बजे दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का उद्घाटन करेंगे.

बैकग्राउंड

Uttarakhand Global Investors Summit Highlights: दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 आज यानी शुक्रवार (8 दिसंबर) से देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में शुरू हो रहा है. उत्तराखंड सीएमओ ने कहा कि समिट के मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. 


समिट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश से एक ओर जहां रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे, वहीं दूसरी ओर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी नई मजबूती मिलेगी. 


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए "उत्तराखंड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023" का आयोजन किया जा रहा है. इकोलॉजी और इकॉनमी का समन्वय बनाते हुए इस निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा. जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अधिक अवसर सृजित होंगे. 


सीएम ने कहा कि इससे प्रदेश के विकास को अभूतपूर्व गति मिलने के साथ ही यहां की आर्थिक स्थिति को भी नई मजबूती प्राप्त होगी. देश-विदेश से उत्तराखंड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट -2023 के लिए देवभूमि पधारने वाले सभी निवेशक महानुभावों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन. 


दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट के चलते देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में विद्यालय बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. इन्वेस्ट समिट के चलते को ट्रैफिक रूट भी बदले गए हैं. ट्रैफिक को 2 दिनों के लिए डायवर्ट किया गया है. जिला प्रशासन ने 8 और 9 दिसंबर को देहरादून, विकासखंड सहसपुर, डोईवाला, रायपुर और विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत सभी शासकीय अशासकीय निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया है.


गौरतलब है कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के तहत राज्य सरकार अब तक 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश एमओयू पर हस्ताक्षर कर चुकी है. इस समिट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लंदन, यूएई का दौरा भी किया था और लोगों को उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया था.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.