Uttarakhand Corona News: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज (Uttarakhand Corona Update) की गई है. प्रदेश में तीसरी लहर का असर बेहद कम रह गया है. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रोन (Omicron) को लेकर नई गाइडलाइंस (Corona Guidelines) जारी की है. इसके तहत अब राज्य में कई नियमों में ढील दी गई है. जिसके तहत अब यहां पर स्विमिंग पूल और वॉटर पार्क जैसी चीज़ों को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. 


प्रशासन ने जारी किया आदेश


उत्तराखंड प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक अब राज्य में स्विमिंग पूल और वॉटर पार्क पहले कही तरह अआम पनी पूरी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. यानी आम लोग अब यहां पर अपने परिवार के साथ जा सकते हैं. इसके अलावा सभी दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति पूरी क्षमता के साथ सुनिश्चित की जाएगी. हालांकि राजनैतिक रैली और धरना प्रदर्शनों को लेकर अब भी सख्ती बरती जा रही है. प्रदेश में 10 मार्च तक राजनैतिक रैलियों और धरना प्रदर्शनों पर रोक जारी रहेगी. राज्य सरकार का ये आदेश 1 मार्च से प्रभावी हो गया है.  



कोरोना के मामलों में आई हैं कमी


आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है. रविवार यानी 27 फरवरी को राज्य में कुल 66 नए मामले दर्ज किए गए थे. फरवरी के महीने में लगातार इन मामलों में कमी दर्ज की जा रही हैं. पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मामले 100 से भी नीचे आ गए हैं. जबकि तीसरी लहर में 261 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की सबसे ज्यादा संख्या देहरादून से है. 


ये भी पढ़ें-


Mukhtar Ansari News: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को मिली बड़ी राहत, इस केस में MP-MLA कोर्ट ने दी जमानत 


Taj Mahal News: ताजमहल के करीब से विमान गुजरने से मचा हड़कंप, अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां