पर्यटन कारोबारियों को उत्तराखंड सरकार ने दी बड़ी राहत, 200 करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान
कोरोना काल में छोटे पर्यटन कारोबारियों पर बड़ा असर पड़ा है. इसे देखते हुये राज्य सरकार ने इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिये राहत पैकेज का एलान किया है.
![पर्यटन कारोबारियों को उत्तराखंड सरकार ने दी बड़ी राहत, 200 करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान Uttarakhand Government announce relief package for Tourism industry ann पर्यटन कारोबारियों को उत्तराखंड सरकार ने दी बड़ी राहत, 200 करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/11/3c162ffa0dba518132750579a87ac071_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Package For Tourism industry in Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे पर्यटन कारोबारियों को बड़ी राहत दी है. सीएम ने पर्यटन, ट्रैकिंग ,वोटिंग, गाइड, होटल और परिवहन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के लिए 200 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. सीएम की घोषणा से पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है. इस आर्थिक पैकेज से तकरीबन 1 लाख 63 हजार पर्यटन कारोबारियों को सीधा लाभ मिलेगा. इसके साथ ही पैकेज के तहत पर्यटन विभाग में पंजीकृत व्यवसायी को 6 माह तक दो हजार रुपए प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके अलावा पंजीकृत 655 टूर ऑपरेटरों, ट्रैकिंग ऑपरेटरों और 630 गाइड को 10-10 हजार एकमुश्त दिए जाएंगे.
छोटे पर्यटन कारोबारियों पर ज्यादा असर
उत्तराखंड में अधिकांश लोगों का व्यवसाय पर्यटन से जुड़ा है, लेकिन कोरोना की वजह से पिछले डेढ़ साल से राज्य में पर्यटन गतिविधियां लगभग बंद हैं, और इसका सबसे ज्यादा असर छोटे पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों पर पड़ा है. टूरिस्ट गाइड, ट्रैकर, होटल कर्मचारी, वाहन चालक, बोट चालक, और चार धाम यात्रा से जुड़े लोगों पर कोरोना की मार सबसे ज्यादा पड़ी है. हालांकि, पर्यटन गतिविधियां बंद होने से इस व्यवसाय से जुड़े सभी लोग प्रभावित हैं, लेकिन छोटे कारोबारियों पर आर्थिक तंगी की मार सबसे ज्यादा दिखाई दे रही है, उसी से उबारने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को राहत देने की कोशिश की है.
इन कारोबारियों को मिलेगा लाभ
-पंजीकृत पर्यटन कारोबारियों को 6 माह तक दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता.
-पंजीकृत टूर ऑपरेटर, एडवेंचर टूर ऑपरेटर को दस हजार की आर्थिक सहायता.
-पर्यटन विभाग में पंजीकृत 630 ट्रैकिंग गाइड को भी दस हजार की आर्थिक सहायता.
-टिहरी झील के 93 वोट संचालकों को भी 10,000 के आर्थिक मदद.
-पर्यटन विभाग में व्यापारियों को लाइसेंस व नवीनीकरण में मिलेगी छूट.
-पंजीकृत राफ्टिंग एवं एयरोस्पोर्ट्स व्यापारियों को भी लाइसेंस नवीनीकरण में छूट.
-2021-22 के लिए टिहरी झील के 98 बोर्ड संचालकों को भी लाइसेंस नवीनीकरण में छूट.
-नैनीताल के 549 बोट संचालकों को भी 10,000 की आर्थिक सहायता.
-बोट नवीनीकरण शुल्क में 671 बोट संचालकों को मिलेगी छूट.
-संस्कृति विभाग में पंजीकृत 6500 सांस्कृतिक दलों को 5 माह तक 2000 की आर्थिक सहायता.
ये भी पढ़ें.
मथुरा: कम बाराती लाने पर लड़की वालों ने किया शादी से इनकार, फिर हुआ ये दिलचस्प वाकया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)