Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए  विधि विधान और अनुष्ठान किए जा रहे हैं. राम भक्त बड़ी बेसब्री से 22 जनवरी का इंतज़ार रहे हैं. इस दिन को देशभर में उत्सव की तरह मनाने की तैयारी की गई है. लोगों में भी काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहे हैं. जिसे देखते हुए कई राज्यों में  आधे की दिन की छुट्टी का एलान किया गया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड राज्य भी शामिल हो गया है. उत्तराखंड सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन हाफ़ डे रखने का एलान किया है. 


उत्तराखंड सरकार की ओर जारी आदेश के मुताबिक अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम जन्म भूमि परिसर में प्रभु राम जी की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सुनिश्चित हुए हैं. इस संबंध में विचार विमर्श के बाद राज्य के सभी राजकीय कार्यालयों, संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान, सभी बैंक और कोषागार में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी रहेगी. आदेश के मुताबिक़ सभी सरकारी दफ़्तर से दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे.


प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल
इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी सोमवार को उत्तराखंड के सभी शैक्षणिक संस्थानों स्कूल और कॉलेज में छुट्टी रहेगी. उत्तराखंड के सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लोग प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकें. 




आपको बता दें कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर केंद्र सरकार समेत देश के कई राज्यों में आधे दिन की छुट्टी रहने का एलान किया गया है. उत्तर प्रदेश के भी सभी स्कूलों में इस दिन बंद रहेंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी भी कई है. देश के सभी बड़े मंदिरों में इस पूजा का लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा. पीएम मोदी ने इस दिन सभी लोगों से भगवान राम के नाम का दिया जलाने की अपील की है, घर-घर दिवाली जैसा उत्सव मनाने की तैयारी है. 


Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए हो जाएगा बंद, जानें- फिर कब से होंगे रामलला के दर्शन