Uttarakhand: उत्तराखंड में अर्द्धसैनिक बल के जवानों और उनके परिवार की शिकायतों के लिए (Defence Forces Helpdesk) की शुरुआत की गई है. देश की सीमा की सुरक्षा के लिए अपने घर से दूर तैनात सेना और अर्धसैनिक बलों के परिवार की सुरक्षा और शिकायतों के निराकरण के लिए हेल्प डेस्क काम करेगा. साथ ही जनपद प्रभारी मासिक रूप से इसकी समीक्षा भी करेंगे.
पुलिस द्वारा 9411112780 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस नंबर पर कॉल के साथ ही व्हाट्सएप के माध्यम से भी शिकायत दर्ज की जा सकेगी. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में जवान अपने परिवार से दूर सीमाओं और दूरस्थ क्षेत्र पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं. परिजनों की मदद के लिए यह हेल्प डेस्क बनाया जा रहा है. खुद मुख्यालय स्तर से इसका पर्यवेक्षण भी किया जाएगा.
जल्द शुरू होगी सचिवालय का ऑनलाइन कामकाज
सचिवालय वो जगह है जो उत्तराखंड सरकार के सभी कामों को जमीन पर उतारता है. नई सरकार के गठन के साथ ही अब इसके कामकाज में पारदर्शिता लाने की शुरुआत की गई है. इसके तहत जल्द ही सचिवालय के सभी कामकाज को ऑनलाइन कर दिया जाएगा. इससे यहां का काम पेपरलेस हो जाएगा. जिससे कागजों पर होने वाले खर्चे से मुक्ति मिलेगी और फाइलों का अंबार भी खत्म हो जाएगा. मुख्य सचिव के आदेशों के बाद इस पर काम भी शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें-