Uttarakhand Night Curfew: उत्तराखंड में तमाम के कोशिशों के बावजूद कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही हैं जिसके बाद राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू का टाइम बदलने का फैसला लिया है. उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बुधवार को कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए बैठक की और अब नाइट कर्फ्यू को पहले से बढ़ाकर रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया है. इस संबंध में नई गाइडलाइंस भी जारी कर दी गईं हैं. 


उत्तराखंड सरकार ने उठाया बड़ा कदम


उत्तराखंड में इससे पहले रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक का नाइट कर्फ्यू का समय तय किया गया था लेकिन लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही हैं जिसके बाद राज्य सरकार को ये कदम उठाना पड़ा. इसके साथ ही राज्य सरकार ने मास्क को अनिवार्य कर दिया है. अब हर किसी के लिए मास्क पहनना जरूरी हैं, बिना मास्क के सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जा सकती है. यही नहीं राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्ति को 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा. 


राज्य में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले


बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना के कुल 505 मामले आए हैं. राज्य सरकार लगातार हालात पर नजर बनाए रखे हैं. दो दिन बाद एक बार फिर कोरोना को लेकर बैठक होगी, जिसमें एक बार फिर कोरोना को लेकर चर्चा की जाएगी. राज्य में अगर इसी तरह से कोरोना के केसों में बढ़ोतरी होती रही तो धामी सरकार कुछ और सख्त फैसले भी ले सकती हैं. 


सतपाल महाराज फिर हुए कोरोना पॉजिटिव


वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें आईसोलेट कर दिया गया है. सतपाल महाराज कोरोना का दूसरी लहर में भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.  


ये भी पढ़ें :-


UP News: बलरामपुर में समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज पप्पू की गला रेतकर हत्या, इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात


Noida Corona Cases: नोएडा में कोरोना के एक्टिव केस 1100 के पार, अब प्रशासन ने लगाई ये पाबंदियां