Uttarakhand News: उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए शैक्षणिक संस्थानों को 22 जवनरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है. इससे पहले राज्य सरकार ने स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 16 जवनरी तक के लिए बंद किया था. ऐसे में अब आंगनबाड़ी केंद्र और 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थान 22 जनवरी तक बंद रहेंगे. 


जारी किया आदेश
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसको देखते हुए सरकार ने स्कूल बंद रखने के फैसले को और आगे बढ़ा दिया है. पहले सरकार ने सात जनवरी को स्कूल बंद किया था. सरकार का ये फैसला 16 जनवरी तक के लिए था. लेकिन अब राज्य सरकार ने 17 जवनरी यानि सोमवार से स्कूलों को फिर से बंद ही रखने का निर्णय लिया है. इसके लिए रविवार शाम को ही आदेश जारी कर दिया गया है. जिसकी जानकारी संयुक्त सचिव जेएल शर्मा ने दी है. 


बढ़े रहे मरीज
संयुक्त सचिव शर्मा ने पत्र द्वारा आदेश जारी करते हुए बताया कि राज्य में स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा. हालांकि इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन क्लास चलते रहेगी. बता दें कि रविवार को स्कूलों के बंद रखने की समय सीमा पूरी हो रही थी. ऐसे में सरकार ने ताजा आदेश जारी कर ये फैसला लिया है. राज्य में शनिवार को 2,682 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. जिसके बाद अब एक्टिव केसों की संख्या 17 हजार के पार चली गई है. वहीं राज्य में मरीजों की रिकवरी रेट भी गिरकर 91.33 फीसदी पर आ गई है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand News: उत्तराखंड में STF ने पकड़े 4 करोड़ से ज्यादा के पुराने नोट, 7 लोगों को गिरफ्तार किया


UP-UK Corona Update: यूपी और उत्तराखंड में क्या हैं कोरोना के हालात, जानें कितने आए नए केस