Chardham Yatra 2021: चारधाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों को इस वेबसाइट पर करना होगा रजिस्ट्रेशन
Chardham Yatra: हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, यात्रा से पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
Chardham Yatra Registration: हाईकोर्ट (Uttarakhand Highcourt) के आदेश के बाद उत्तराखंड में चार धाम यात्रा (Chardham Yatra) को लेकर सरकार ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. 18 सितंबर से चार धाम यात्रा की औपचारिक शुरुआत की जाएगी. उससे पहले पर्यटन विभाग समेत सभी विभाग व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. चार धाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों को देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट badrinath-kedarnath.gov.in पर रजिस्ट्रेशन (Registration) करना होगा, उसके बाद ही तीर्थयात्रियों को यात्रा की परमिशन दी जाएगी.
सरकार की तैयारी पूरी
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने बताया कि, प्रदेश और देशभर के लिए ये खुशी की बात है, कि, चार धाम यात्रा शुरू कर दी गई है. महाराज ने बताया कि, हाईकोर्ट से सशर्त चार धाम यात्रा खोलने की परमिशन मिली है, उसी के आधार पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत चार धाम यात्रा शुरू की जाएगी, इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है.
इन शर्तों के साथ होगी यात्रा
बता दें कि, कोरोना संक्रमण के कारण उत्तराखंड में स्थगित चार धाम यात्रा से हाईकोर्ट ने रोक हटा दी है. गुरुवार को हुई अहम सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कुछ प्रतिबंधों के साथ चार धाम यात्रा की इजाजत दी. मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने बद्रीनाथ धाम में 1200 भक्त या यात्रियों, केदारनाथ धाम में 800, गंगोत्री में 600 और यमनोत्री धाम में कुल 400 यात्रियों के जाने की अनुमति दी है. इसके अलावा न्यायालय ने हर भक्त या यात्री को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट और दो वैक्सीन का सर्टिफिकेट ले जाने को भी कहा है.
ये भी पढ़ें.
अखिलेश यादव ने बताया 'M-Y' फॉर्मूले का नया मतलब, कहा- अब हम जातिवाद से बंधे नहीं हैं