Haridwar News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में सरकारी विभाग ही ऊर्जा निगम को चूना लगा रहे हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस और सिंचाई समेत कई विभागों ने लंबे समय से बिजली के बिलों का भुगतान नहीं किया है. जिसके चलते यूपीसीएल (UPCL) के करोड़ों रुपये विभागों पर बकाया चल रहा है और यूपीसीएल के अधिकारियों को पैसे की वसूली के लिए बार-बार इन विभागों को नोटिस भेजने पड़ रहे हैं. कई नोटिस भेजे जाने के बावजूद भी विभागों के बिलों का भुगतान लटका हुआ है. यूपीसीएल के अधिकारियों के मुताबिक कुछ विभागों ने तीन-चार साल से बिजली का बिल नहीं भरा है. 


सरकारी विभागों ने लगाया ऊर्जा विभाग को चूना
हरिद्वार में 8 विभागों के ऊपर करीब सवा करोड़ रुपये बिजली के बिल का बकाया है. यूपीसीएल द्वारा विभागों को कई बार नोटिस भी जारी किया गया है बावजूद इसके विभाग बिजली का बकाया बिल जमा नहीं कर रहे. इनमें शिक्षा विभाग पर करीब 29 लाख, फॉरेस्ट विभाग पर 11 लाख, स्वास्थ्य विभाग 13 लाख, नगर निगम 5 लाख, पुलिस विभाग 11 लाख, पीडब्ल्यूडी विभाग 2 लाख इन विभागों पर बिजली का बकाया बिल है. इस मामले को लेकर यूपीसीएल द्वारा कुछ विभागों को नोटिस जारी कर दिया गया है और कुछ को अभी जारी भी किए जा रहे हैं. 

यूपीसीएल की सहायक अभियंता प्रियंका गर्ग ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लगभग 8 विभाग हैं जिन पर पैसा बकाया है. ये बिल अब करोड़ों रुपये तक पहुंच चुका है. इनमें से कुछ विभागों को नोटिस भी जारी किए गए हैं और ये प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. 

यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता अनूप सैनी का कहना है कि सरकारी विभाग में कुछ विभाग ऐसे हैं जिनमें नियमित पैसा आ जा रहा है और कुछ विभाग ऐसे हैं जिसमें नियमित पैसा नहीं आ रहा है. जैसे स्कूल वाले हैं, हेल्थ के हैं जिसमें दो से तीन महीने रुक कर पैसा आता है. रिकवरी का हमारा एक नियमित कार्यक्रम चलता रहता है कि हम नोटिस देंगे या कनेक्शन काटेंगे, धीरे धीरे पैसा आ रहा है. 


ये भी पढ़ें- WATCH: हेट स्पीच मामले में आजम खान पर आए फैसले पर सांसद बर्क का बयान, कहा- सपा नेता के साथ हो रहा गलत