(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand News: तीन महीने तक छुट्टी नहीं ले पाएंगे उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारी और अधिकारी, ये है वजह
उत्तराखंड में मानसून के कारण अगले तीन महीने तक सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी नहीं दी जाएगी. उनका अवकाश रद्द कर दिया गया है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में मानसून सीजन (Monsoon) को देखते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी (Leave) पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. यह आदेश अगले तीन महीने तक के लिए लागू रहेगा यानी सितंबर तक सरकारी कर्मचारियों (Govt Employees) को छुट्टी नहीं मिलेगी. हालांकि आपात स्थिति में छुट्टी की अनुमति रहेगी.
मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
राज्य के मुख्य सचिव ने सोमवार को इसके संबंध में आदेश जारी किया है. विभागों को जारी आदेश में कहा गया है कि अधिकारियों और कर्मचारियों को तीन महीने तक छुट्टी नहीं दी जाएगी. विशेष परिस्थितियों में हालांकि छुट्टी का प्रावधान रहेगा. इस नए आदेश के तहत राजकीय कर्मचारी सितंबर तक छुट्टी नहीं ले पाएंगे.
Sambhal News: देवी-देवताओं की तस्वीर पर बेचा चिकन, जांच करने गई टीम पर हमला, होटल संचालक अरेस्ट
छुट्टी न मिलने की ये हैं वजहें
उल्लेखनीय है कि इस पहाड़ी राज्य में मानसून ने पिछले महीने दस्तक दे दी. दस्तक देते ही यहां कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो रही है. राज्य के पहाड़ी इलाके बारिश के मौसम में भूस्खलन से प्रभावित रहते हैं और आम जनजीवन अस्त-व्यवस्त हो जाता है. भारी बारिश के कारण बाढ़ की विभीषिका की भी आशंका बनी रहती है इसलिए कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा जाता है. यही वजह है कि सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगाने का फैसला किया गया है. वहीं, दूसरी वजह राज्य में जारी चारधामा यात्रा और जल्द शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा है. इन धार्मिक यात्राओं में व्यवस्था करने और निगरानी बनाए रखने के लिए कर्मचारियों की जरूरत पड़ती है.
ये भी पढ़ें -
Kedarnath News: केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह का वीडियो वायरल, पुरोहित समाज ने की कार्रवाई की मांग