Uttarakhand Government Formation Live: उत्तराखंड के नए सीएम होंगे पुष्कर सिंह धामी, 23 मार्च को लेंगे शपथ
Uttarakhand Government Formation Live: उत्तराखंड में 10 मार्च को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत की वापसी के साथ ही सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है.
LIVE
Background
Uttarakhand Government Formation Live: उत्तराखंड में 10 मार्च को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत की वापसी के साथ ही सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. विधानसभा में सोमवार को प्रोटेम स्पीकर बंसीधर भगत (Bansidhar Bhagat) ने उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Assembly) के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई.
इसके अलावा देहरादून में सोमवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को सीएम चुना गया. भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव, पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के चेहरे पर लड़ा था लेकिन वह खुद खटीमा (Khatima News) से अपनी सीट हार गए हैं.
पुष्कर सिंह धामी, 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले सीएम चुने जाने के बाद वह राजभवन गए और राज्यपाल गुरमीत सिंह के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया.
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया है. मैं उन्हें बधाई देता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का बेहतर विकास होगा.
राजनाथ सिंह पहुंचे हैं देहरादून
बीजेपी की ओर से राज्य में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विधायक दल की बैठक के बाद सोमवार शाम को राज्य के नए सीएम के नाम का एलान किया.
उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा सीट पर संपन्न हुए चुनाव में बीजेपी को 47, कांग्रेस को 19, बहुजन समाज पार्टी को 2 और निर्दलीयों के खाते में 2 सीटें आईं थीं.
10 मार्च को परिणाम आने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि राज्यपाल गुरमीत सिंह के निर्देश पर वह और उनकी कैबिनेट अगली सरकार बनने तक काम करती रहेगी.
राजभवन पहुंचे पुष्कर सिंह धामी, दोबारा सरकार बनाने का दावा किया पेश
#Breaking : राजभवन पहुंचे पुष्कर सिंह धामी, दोबारा सरकार बनाने का दावा किया पेश
#Breaking : राजभवन पहुंचे पुष्कर सिंह धामी, दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे धामी.
— ABP Ganga (@AbpGanga) March 21, 2022
यहां देखें Live : https://t.co/qq6xj9sikX#UttarakhandPolitics #PushkarSinghDhami #Bjp
@anusinghanchor @jurnosnehlata @SavalRohit @pushkardhami pic.twitter.com/tOXRYbQce5
LIVE | पुष्कर सिंह धामी को फिर से मुख्यमंत्री चुना गया इस पर देखिए लोगों का क्या कहना है.
LIVE | पुष्कर सिंह धामी को फिर से मुख्यमंत्री चुना गया इस पर देखिए लोगों का क्या कहना है.
LIVE | पुष्कर सिंह धामी को फिर से मुख्यमंत्री चुना गया इस पर देखिए लोगों का क्या कहना है.
— ABP Ganga (@AbpGanga) March 21, 2022
यहां देखें Live : https://t.co/qq6xj9sikX#UttarakhandPolitics #PushkarSinghDhami #Bjp
@anusinghanchor @jurnosnehlata @SavalRohit @pushkardhami @ravikaintura_ pic.twitter.com/RKFc5sW5Hf
पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का बेहतर विकास होगा- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया है. मैं उन्हें बधाई देता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का बेहतर विकास होगा.
'पुष्कर धामी को बधाई, 6 महीने में सरकार चलाकर धामी ने अपनी छाप छोड़ी' : राजनाथ सिंह
'पुष्कर धामी को बधाई, 6 महीने में सरकार चलाकर धामी ने अपनी छाप छोड़ी' : राजनाथ सिंह
#Breaking : 'पुष्कर धामी को बधाई, 6 महीने में सरकार चलाकर धामी ने अपनी छाप छोड़ी' : राजनाथ सिंह
— ABP Ganga (@AbpGanga) March 21, 2022
यहां देखें Live : https://t.co/qq6xj9sikX#UttarakhandPolitics #PushkarSinghDhami #Bjp @_JayaMishra @awdheshkmishra @anusinghanchor @jurnosnehlata @SavalRohit @rajnathsingh pic.twitter.com/emKpbfmJ88
#Breaking : उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे पुष्कर सिंह धामी.
#Breaking : उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे पुष्कर सिंह धामी.
#Breaking : उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे पुष्कर सिंह धामी.
— ABP Ganga (@AbpGanga) March 21, 2022
यहां देखें Live : https://t.co/qq6xj9sikX#UttarakhandPolitics #PushkarSinghDhami #Bjp @_JayaMishra @awdheshkmishra @anusinghanchor @jurnosnehlata @SavalRohit pic.twitter.com/aMZD1pwtAK