Uttarakhand Government Formation Live: उत्तराखंड के नए सीएम होंगे पुष्कर सिंह धामी, 23 मार्च को लेंगे शपथ

Uttarakhand Government Formation Live: उत्तराखंड में 10 मार्च को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत की वापसी के साथ ही सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है.

ABP Live Last Updated: 21 Mar 2022 06:32 PM
राजभवन पहुंचे पुष्कर सिंह धामी, दोबारा सरकार बनाने का दावा किया पेश

#Breaking : राजभवन पहुंचे पुष्कर सिंह धामी, दोबारा सरकार बनाने का दावा किया पेश


 





LIVE | पुष्कर सिंह धामी को फिर से मुख्यमंत्री चुना गया इस पर देखिए लोगों का क्या कहना है.

LIVE | पुष्कर सिंह धामी को फिर से मुख्यमंत्री चुना गया इस पर देखिए लोगों का क्या कहना है.


 





पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का बेहतर विकास होगा- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया है. मैं उन्हें बधाई देता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का बेहतर विकास होगा.

'पुष्कर धामी को बधाई, 6 महीने में सरकार चलाकर धामी ने अपनी छाप छोड़ी' : राजनाथ सिंह

'पुष्कर धामी को बधाई, 6 महीने में सरकार चलाकर धामी ने अपनी छाप छोड़ी' : राजनाथ सिंह





#Breaking : उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे पुष्कर सिंह धामी.

#Breaking : उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे पुष्कर सिंह धामी.


 





रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई

विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर फैसला होने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए कहा कि वह उत्तराखंड में बहुआयामी काम करेंगे.  6 महीने के कार्यकाल में पुष्कर सिंह धामी  ने छाप छोडी है.

कार्यवाहक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दीं शुभकामनाएं

पुष्कर सिंह धामी के सीएम चुने जाने के बाद उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को उत्तराखंड बीजेपी विधायक दल का नेता पुनः चुने जाने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं !

23 मार्च को शपथ लेंगे पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के भावी सीएम पुष्कर सिंह धामी, 23 मार्च को शपथ लेंगे.

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को मिला दूसरा मौका

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को मिला दूसरा मौका

#Breaking : देहरादून- भाजपा दफ्तर पहुंचे पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह

#Breaking : देहरादून- भाजपा दफ्तर पहुंचे पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह


 





LIVE | आज तय होगा उत्तराखंड के नए सीएम का नाम

LIVE | आज तय होगा उत्तराखंड के नए सीएम का नाम.  #ABPGanga पर होटल से #LIVE तस्वीरें देखिए 


 





राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी पहुंचीं देहरादून

उत्तराखंड में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंचे. 





LIVE | राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी पहुंचे देहरादून

LIVE | राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी पहुंचे देहरादून


 





WATCH | कौन बनेगा उत्तराखंड का सीएम ? शाम 5 बजे BJP विधायक दल की बैठक

WATCH | कौन बनेगा उत्तराखंड का सीएम ? शाम 5 बजे BJP विधायक दल की बैठक 


 





WATCH | अब जो भी मुख्यमंत्री बने वो स्थाई मुख्यमंत्री बने - अनुपमा रावत, कांग्रेस विधायक

अब जो भी मुख्यमंत्री बने वो स्थाई मुख्यमंत्री बने - अनुपमा रावत, कांग्रेस विधायक


 





खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा ने किया बड़ा दावा

WATCH | अगर धामी को फिर मुख्यमंत्री बनाती है BJP तो मैं अपनी सीट छोड़ने को तैयार - उमेश शर्मा, खानपुर से निर्दलीय विधायक 


 





विधायक दल की बैठक से पहले क्या बोले पुष्कर सिंह धामी

विधायक दल की बैठक से पहले उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज भाजपा विधानमंडल दल की शाम पांच बजे बैठक होगी. केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी मौजूद रहेंगे.

विधायकों के शपथ ग्रहण के दौरान मदन कौशिक ने कही यह बात

विधायकों की शपथ ग्रहण के बाद उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आज मैंने और अन्य विधायकों ने विधिवत रूप से विधायक की शपथ ली. निर्वाचित होने के बाद ये संवैधानिक व्यवस्था है कि हम प्रोटेम स्पीकर या स्पीकर द्वारा विधायक की शपथ कार्यक्रम पूरा करें.





उत्तराखंड के नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर बंसीधर भगत नेपद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

उत्तराखंड के नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर बंसीधर भगत नेपद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.


 





LIVE | उत्तराखंड-बंशीधर भगत ने ली प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ

LIVE | उत्तराखंड-बंशीधर भगत ने ली प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ


 





LIVE | देहरादून- प्रोटेम स्पीकर दिलवा रहे एक-एक कर सभी विधायकों को शपथ

LIVE | देहरादून- प्रोटेम स्पीकर दिलवा रहे एक-एक कर सभी विधायकों को शपथ





बैकग्राउंड

Uttarakhand Government Formation Live: उत्तराखंड में 10 मार्च को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत की वापसी के साथ ही सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. विधानसभा में सोमवार को प्रोटेम स्पीकर बंसीधर भगत (Bansidhar Bhagat) ने उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Assembly) के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई. 


इसके अलावा देहरादून में सोमवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को सीएम चुना गया. भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव, पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के चेहरे पर लड़ा था लेकिन वह खुद खटीमा (Khatima News) से अपनी सीट हार गए हैं.


पुष्कर सिंह धामी, 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले सीएम चुने जाने के बाद वह राजभवन गए और राज्यपाल गुरमीत सिंह के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया.


वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया है. मैं उन्हें बधाई देता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का बेहतर विकास होगा.


राजनाथ सिंह पहुंचे हैं देहरादून
 बीजेपी की ओर से राज्य में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विधायक दल की बैठक के बाद सोमवार शाम को राज्य के नए सीएम के नाम का एलान किया.


उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा सीट पर संपन्न हुए चुनाव में बीजेपी को 47, कांग्रेस को 19, बहुजन समाज पार्टी को 2 और निर्दलीयों के खाते में 2 सीटें आईं थीं. 


10 मार्च को परिणाम आने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि राज्यपाल गुरमीत सिंह के निर्देश पर वह और उनकी कैबिनेट अगली सरकार बनने तक काम करती रहेगी. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.