Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का घट गया समय, जानें- क्या है नई व्यवस्था
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का समय घटा दिया गया है. अब यात्रा शुरू करने से एक सप्ताह पहले रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा.
Chardham Yatra: उत्तराखंड (Uttarakhand)सरकार ने चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन (Offline Registration) का समय घटाकर एक सप्ताह कर दिया गया है. इस नई व्यवस्था के तहत तीर्थयात्री एक महीने पहले की जगह अब एक सप्ताह पहले रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे. फिलहाल चारधाम यात्रा मार्ग पर 20 स्थानों पर रजिस्ट्रेशन कराने क व्यवस्था की गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्य के पर्यटन सचिव ने कहा, 'उत्तराखंड सरकार ने समय घटा दिया है जिसके अनुसार चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन यात्रा शुरू करने से एक महीने पहले की जगह सप्ताह पहले किया जा सकेगा. रजिस्ट्रेशन यात्रा मार्ग के 20 स्थानों पर किया जा रहा है.'
अप्रैल से ही जारी है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
उल्लेखनीय है कि इससे पहले चारधाम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं से अपील की थी कि वे सरकार के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा लें. इसके बाद ही यात्रा के लिए निकलें. उन्हें कहा गया था कि बिना रजिस्ट्रेशन के उन्हें ऋषिकेश में ही रोक लिया जाएगा. चारधाम यात्रा की शुरुआत मई के पहले सप्ताह में हुई है जिसको लेकर अप्रैल में ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी.
यात्रा शुरू होने के बाद से ही चारधाम का मार्ग श्रद्धालुओं से भर गया है. पिछले वर्ष की तुलना में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री बाबा भोलेनाथ के दर्शन को निकले हैं. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उनकी सरकार ने यात्रा की सभी तैयारियां की है. उन्होंने कहा कि 2020 और 2021 में यात्रा न हो पाने के कारण इस बार यात्रियों की संख्या कई गुना ज्यादा है.
ये भी पढ़ें -