हरिद्वार, एबीपी गंगा। हरिद्वार के लोगों के लिए खुशखबरी है। हरिद्वार को बड़ी सौगात देने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कारर्पोरेशन के साथ उत्तराखंड सरकार ने पर्सनलाइज्ड रैपिड ट्रांजिट सिस्टम और रोप-वे परियोजना का अनुबंध किया है। इसकी निर्माण कार्य की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इसी को लेकर आज सीसीआर में दिल्ली मेट्रो रेल कारर्पोरेशन के अधिकारी उषा ब्रेकों कंपनी के अधिकारी द्वारा पर्सनलाइज्ड रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर और रोपवे को लेकर पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया। इसके तहत पर्सनालाइज्ड रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर हरकी पौड़ी से सीतापुर ज्वालापुर तक 11 स्टेशन के लिए चलाई जाएगी। यह बैट्री से चलने वाला लेजर गाइडेड सिस्टम है, जो एक पाड सिस्टम या कार की तरह है। जिसमें 6 यात्री बैठक सकते हैं। खास बात ये है कि 5 मीटर की रेडियस में चलने वाले इस परियोजना का रख- रखाव का खर्चा भी बहुत कम है। बता दें कि भारत में पहली पॉड टैक्सी का संचालन भी हरिद्वार में किया जाएगा।


गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो रेल कारर्पोरेशन  पर्सनालाइज्ड रैपिड ट्रांजिट सिस्टम और रोपवे परियोजना को बनाएगी। इस बैठक में उत्तराखंड सरकार की तरफ से मंत्री मदन कौशिक और दिल्ली मेट्रो रेल कारर्पोरेशन के बीच अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। चार महीने के भीतर अध्ययन कर इस परियोजना का डीपीआर तैयार किया जाएगा।


मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि इस परियोजना का फर्स्ट पेज की हरिद्वार से शुरुआत की गई है और इस प्रोजेक्ट के लिए हमने दिल्ली मेट्रो को जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले में हम कैसे हरिद्वार दर्शन कर इसकी व्यवस्था बनाएंगे, इस पर जब दिल्ली मेट्रो द्वारा स्टडी की जाएगी। उसके बाद हम निर्णय लेंगे। फिर हम देहरादून के लिए भी रोप-वे की स्टडी करने जा रहे हैं। हरिद्वार-ऋषिकेश में कार्य शुरू हो गया है। जब इस परियोजना का डीपीआर आ जाएगा। तब हमारे द्वारा पूरा प्रोजेक्ट फाइनल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य कुंभ के बजट में नहीं है। इसका अलग से बजट बनाया गया है, क्योंकि इसमें काफी खर्चा होने की संभावना है। यह पूरा प्रोजेक्ट 10 से 15 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट होगा और आज से हमने इस काम की शुरुआत कर दी है।


उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारी जितेंद्र त्यागी का कहना है कि बैठक में हमने दिल्ली मेट्रो को एक कार्य सौंपा है। ये कार्य हरिद्वार शहर के अंदर पर्सनालाइज्ड रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (जिसे रोप टैक्सी भी कहा जाता है) बनाने के लिए डीपीआर तैयार करने का है। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की मौजूदगी में उत्तराखंड मेट्रो ने एक अनुबंध हस्ताक्षरित किया है। परियोजना के शुरू होने से पहले जो पैसा दिया जाता है, वह भी दे दिया गया है। आज से 4 महीने के अंदर इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। जिसके आधार पर सरकार यह निर्णय ले सकती है कि हम आगे इस प्रोजेक्ट को कैसे बढ़ाएंगे। इस परियोजना में हर की पौड़ी रेलवे स्टेशन बस अड्डा पर कार्य करना निश्चित हुआ है। इसके आगे हम इस परियोजना को हरिद्वार जिले में जहां पर भी ले जाएंगे, वह स्टडी के बाद ही फाइनल होगा।


हरिद्वार जिले में सरकार की इस सौगात के बाद हरिद्वार का पर्यटन भी बढ़ेगा और आने वाले श्रद्धालुओं को भी जाम की समस्या से निजात मिलेगी। अब देखना होगा कि दिल्ली मेट्रो कब तक इसका डीपीआर तैयार करती है और धरातल पर उतारती है।


यह भी पढ़ें: