Uttarakhand News: पंतनगर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनने में हो सकती है देरी, विस्तारीकरण के लिए नया विकल्प तलाशने में जुटी सरकार
Uttarakhand News: केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने इस सिलसिले में पंतनगर एयरपोर्ट अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान एयरपोर्ट के विस्तारीकरण समेत तमाम बिंदुओ में चर्चा की गई.
Udham Singh Nagar News: पंतनगर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट (Pantnagar Greenfield Airport) के बनने में अभी देर लग सकती है. इसकी वजह ये है कि पिछले पांच सालों में सरकार एयरपोर्ट के लिए जमीन उपलब्ध कराने में तक में नाकाम साबित हुई है. जिस कारण प्रोजेक्ट अधर पर लटका हुआ है. अब तक टेक्निकल टीम द्वारा पंतनगर एयरपोर्ट के आसपास के स्थानों सहित पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की भूमि का सर्वे हो चुका है हालांकि विश्वविद्यालय से अटरिया रोड स्थित लगभग 11 सौ एकड़ भूमि में न्यू ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की तैयारी हो चुकी थी. लेकिन एक बार फिर सरकार एयरपोर्ट बनाने के लिए दूसरा विकल्प ढूंढने में जुट गई है.
पंतनगर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर बैठक
केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने इस सिलसिले में पंतनगर एयरपोर्ट अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान पंतनगर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विस्तारीकरण सहित तमाम बिंदुओ में चर्चा की गई. अजय भट्ट ने बताया कि मौजूदा एयरपोर्ट पंतनगर के विस्तारीकरण की कार्रवाई चल रही है. विश्वविद्यालय की जमीन को बचाने के लिए एक बार फिर से एयरपोर्ट के आसपास की भूमि का सर्वे कार्य किया जा रहा है. पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए आसपास लगभग 20 से 22 एकड़ भूमि की आवश्यकता है.
मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जल्द ही पंतनगर एयरपोर्ट का स्वरूप बदला हुआ दिखाई देगा. जमीन मिलने के बाद एयरपोर्ट में बड़े एयरक्राफ्ट भी उतरने शुरू हो जाएंगे. कई दौर की बैठक और सर्वे का काम हो चुका है. दरअसल पंतनगर को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की तैयारी की जा रही है. इसका विस्तार अंतर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर ही होना है. सीमांत क्षेत्र होने की वजह से इसे सामरिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Mainpuri By-Election: 'मैनपुरी में यादव और मुस्लिम अधिकारियों को किया जा रहा परेशान', अखिलेश ने फिर लगाए गंभीर आरोप