Uttarakhand Government: मंत्री गणेश जोशी ने चंबा में की समीक्षा बैठक, अहम योजनाओं पर अधिकारियों को दिए निर्देश
उत्तरांखड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विकासखंड सभागार चम्बा में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
Uttarakhand News: उत्तरांखड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को विकासखंड सभागार चम्बा में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठककी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विजन के अनुसार किसान और मातृशक्ति को आत्म निर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि पहाड़ के उत्पादों की पूरे देश में डिमांड है और राज्य सरकार द्वारा मोटे अनाज पेर फोकस किया जा रहा है. कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहले स्वैच्छिक चकबंदी और फिर चकबन्दी लागू करेंगे. मंत्री ने कहा कि किसान प्रोत्साहन सम्मान निधि के तहत किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कार्य कर रही है, इससे पलायन भी रुकेगा.
समीक्षा बैठक में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत ने मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल रूर्बन मिशन आदि के संबंध में जानकारी दी. वहीं डीडीओ सुनील कुमार ने मनरेगा के तहत गत वर्ष 2021-22 की प्रगति एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 के लक्ष्य से अवगत कराया गया.
UP Politics: यूपी सरकार के मंत्री से बंद कमरे में मिले ओम प्रकाश राजभर, सपा गठबंधन पर उठे सवाल
समीक्षा बैठक में मंत्री को दी यह जानकारी
उन्होंने बताया कि जनपद टिहरी में मनरेगा के तहत एक लाख 60 हजार 635 जॉब कार्ड धारक हैं, जिनमें से एक लाख 32 हज़ार 977 एक्टिव हैं. उन्होंने बताया कि कृषि, उद्यान, मत्स्य विभाग के साथ कन्वर्जेन्स में कार्य किया जा रहा है.
अधिकारियों ने मेरा गांव मेरी सड़क योजना, अमृत सरोवर योजना, फोकस वर्क आजीविका संवर्धन व जल संरक्षण के तहत किये जा यह कार्यों के जानकरी दी. उन्होंने जनपद में मनरेगा के तहत किये जा रहे हर्बल, एरोमेटिक, मेडिसिन प्लांटटेशन, मोरिंगा प्लांटेशन, रोजमेरी आदि की भी जानकारी दी. जिला उद्यान अधिकारी पीके त्यागी, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट ने अपने अपने विभागों में संचालित योजनाओं और प्रगति की जानकारी दी.