Uttarakhand News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह-ग के 257 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत विभिन्न विभागों में अपर निजी सचिव, वैयक्तिक सहायक और आशुलिपिक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. आयोग ने सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे समय पर आवेदन करें और आयोग की वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित जानकारी प्राप्त करें.
आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत के अनुसार, इस भर्ती के लिए 24 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है. इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आवेदन में संशोधन का मौका भी दिया जाएगा, जो 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2024 तक होगा. इस भर्ती की लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 8 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है.
शुल्क और आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने से पहले सभी पात्रता मानदंडों को ध्यानपूर्वक पढ़ना आवश्यक है. जनरल/ओबीसी अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 300 रुपये शुल्क देना होगा. एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 24 सितंबर 2024 तो ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 है.
आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता
अपर निजी सचिव और आशुलिपिक के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उम्मीदवार का स्नातक (ग्रेजुएट) होना अनिवार्य है. वैयक्तिक सहायक पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है. इस पद के लिए अभ्यर्थी का इंटरमीडिएट (12वीं पास) होना जरूरी है, साथ ही टाइपिंग की योग्यता भी होनी चाहिए.विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के मानक अलग-अलग हो सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आयोग द्वारा जारी विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी जाती है.
उत्तराखंड सरकार लायी नौकरियों की बहार, ऐसे करें अप्लाई, जानें लास्ट डेट और सब कुछ
दानिश खान
Updated at:
18 Sep 2024 02:16 PM (IST)
इस भर्ती के तहत अपर निजी सचिव, वैयक्तिक सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 है.आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
UKSSSC ने समूह-ग में निकाली भर्ती
NEXT
PREV
Published at:
18 Sep 2024 02:16 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -