Uttarakhand News: कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर भड़के हरीश रावत, हरिद्वार में हुए लूटपाट का भी किया जिक्र
उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए हरीश रावत ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने हरिद्वार में हुई सुनार की दुकान में लूट की घटना का भी जिक्र कर सवाल पर जमकर निशाना साधा.
![Uttarakhand News: कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर भड़के हरीश रावत, हरिद्वार में हुए लूटपाट का भी किया जिक्र Uttarakhand government over law and order Harish Rawat got angry also mentioned Haridwar robbery ann Uttarakhand News: कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर भड़के हरीश रावत, हरिद्वार में हुए लूटपाट का भी किया जिक्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/671bdf4ee509067071beb17a59075a661725261096193856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: हरीश रावत ने राज्य सरकार पर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आरोप लगाए है. हरीश रावत ने हरिद्वार में हुई सुनार की दुकान में लूट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिख कर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. हरीश रावत ने यह भी कहा कि सरकार से कानून व्यवस्था नहीं संभल पा रही है.
हरीश रावत ने लिखा है कि विधानसभा चुनाव के वक्त में मैंने अपने एक चुनावी प्रतिद्वंद्वी को खनन प्रेमी कहा था. मगर इधर कई दिनों से मैं हरिद्वार में जगह-जगह खनन होता हुआ देख रहा हूं. खुला खेल फरूखाबादी हो रहा है तो मैंने लोगों से पूछा कि यह बालू-बजरी की लूट कैसे हो रही है? तो लोगों ने कहा इसको बाबा करवा रहे हैं. पता चला कि वह बाबा कौन हैं? जब पता चला तो मैंने कहा वो हो यह तो खनन बाबा हो गये हैं और खनन बाबा इतने शक्तिशाली हैं कि उनके दिशा-निर्देशन में मंगलौर में पुलिस कांग्रेस से जीत छीन लेना चाहती थी. मंगलौर के लोकतंत्र प्रेमी लोगों ने उनके मंसूबे फेल कर दिए.
पूरे राज्य में लॉ एंड ऑर्डर नहीं रहा
आज पूरे राज्य में लॉ एंड ऑर्डर रह ही नहीं गया है. रानीपुर मोड़ जो इस हरिद्वार का हृदय स्थल है, वहां एक सुनार की दुकान के पास में दिनदहाड़े गोली चलने और लूट की खबर है. मगर यह राज्य की कानून व्यवस्था के लिए चिंताजनक है.देहरादून में भी ऐसा ही हुआ था और अब हरिद्वार में भी दिन दहाड़े गोली चली है और लूट हुई है.
बता दें कि हरिद्वार में एक सुनार की दुकान में लूट हुई थी लगभग 5 करोड़ के आभूषण लुटेरे लूट कर ले गए थे. हरीश रावत ने इस घटना को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए है.
ये भी पढ़ें: Operation Bhedia: बहराइच में भेड़ियों के हमले में 50 घायल, आज भी तीन हुए शिकार, जानें- अभी तक क्या- क्या हुआ?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)